देव़
देव प्रखंड के कटैया गांव के समीप रामरेखा नदी पर पुल नहीं होने के कारण पांच से छह गांव के लोगों को बरसात के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कटैया गांव के लोगों ने पुल निर्माण न होने को लेकर नाराजगी जताई है. स्थानीय सांसद और विधायक के अलावे डीएम से पुल निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि यहां पुल निर्माण की मांग को लेकर सांसद व विधायक के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों के पास गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. उक्त नदी से बारिश के समय रास्ता बंद हो जाता है. कटैया, जयराम बिगहा, मंजखड़, घूरन बिगहा, डोमन बिगहा, केश्वर बिगहा, डोमन बिगहा, वैदाही, जुड़ी बिगहा आदि गांव के लोग परेशान हो जाते है. खासकर गर्भवती और बीमार बुजुर्गों को अधिक परेशानी होती है. यदि इस नदी पर पुल बन जाये तो इस इलाके के ग्रामीणों को देव प्रखंड मुख्यालय जाने में चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. उप प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह ने कहा कि रामरेखा नदी पर पुल बनना अति आवश्यक है, क्योंकि नदी के पार प्रखंड मुख्यालय देव जाना लोगों के लिए आसान हो जायेगा़ सुनील राय ने कहा कि गांव के बीमार व्यक्तियों को इलाज कराने या किसी जरूरी सामान लेने के लिए बरसात के दिनों में करीब 15 किलोमीटर तक दूरी तय करनी पड़ती है. जबकि नदी में पानी नहीं रहने से वह मात्र 20 मिनट में देव पहुंच जाते हैं. सत्येंद्र पाल ने कहा कि पुल बनने से गांव के लोगों की राह आसान हो जायेगी. साथ ही प्रखंड मुख्यालय से भी संपर्क कायम हो जायेगा. संतोष सिंह, संजय सिंह, अंजुसन सिंह, महेंद्र सिंह, दीपक पाल, अखिलेश पांडेय, प्रमोद राय, दीपक राय, धनंजय सिंह, आदित्य कुमार, सौरव कुमार ने कहा कि पुल निर्माण को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से गुहार लगायी गयी, इसके बावजूद पुल का निर्माण नहीं कराया गया है. इससे लोगों में नाराजगी है. पुल निर्माण न होने की वजह से आने-जाने में काफी दिक्कते हो रही है. अगर उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है