24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय खाद्य निगम किसानों से खरीदेगा 2425 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं

रोसड़ा में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं खरीद के लिए किसानों के साथ संवाद, ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर : भारतीय खाद्य निगम, समस्तीपुर के अंतर्गत गेहूं खरीद केंद्र भिरहा पश्चिम, रोसड़ा में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं खरीद के लिए किसानों के साथ संवाद, ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों से नये वित्तीय वर्ष में गेहूं खरीद को लेकर चर्चा हुई. भिरहा पंचायत, रोसड़ा में बने गेहूं क्रय केंद्र में भारतीय खाद्य निगम किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये 2425 रुपये की दर से गेहूं खरीद का निर्धारण किया गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय खाद्य निगम, समस्तीपुर के प्रतिनिधि कुंदन कुमार, सहायक श्रेणी-2 और प्रकाश कुमार, सहायक श्रेणी-2 की उपस्थिति में भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं खरीद से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. गेहूं खरीद केंद्र भिरहा पर 15 मार्च 2025 से गेहूं खरीद प्रारंभ हो जाएगी.

फसल का भुगतान 48 घंटे के अंदर सीधे खाते में होगा

भारत सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2425 रुपये निर्धारित किया है. जो पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ सौ रुपये प्रति क्विंटल अधिक है. किसानों को यह भी जानकारी दी गई कि गेहूं की खरीद सिर्फ रजिस्टर्ड किसानों से ही की जाएगी. साथ ही फसल का भुगतान 48 घंटे के अंदर सीधे किसानों के खाते में कर दिया जाएगा संवाद कार्यक्रम में किसानों से सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया गया. साथ ही गेहूं अधिप्राप्ति के लिए ऑन स्पॉट किसानों का पंजीकरण भी किया गया. मौके पर नवल झा, कृष्ण कुमार राय, विनय कुमार , हरिओम कुमार, तरुण कुमार के अलावे दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें