समस्तीपुर: बिहार एसटीएफ ( स्पेशल टास्क फोर्स ) ने ज्वाइंट आपरेशन के दौरान जिले के मोस्ट वांटेड अपराधी सुभाष झा गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपित की पहचान मुसरीघरारी थानाक्षेत्र के हरपुर एलौथ निवासी विनोदानंद झा के पुत्र मुरारी झा और विद्यापतिनगर थानाक्षेत्र के गोपालपुर निवासी रामलखन महतो के पुत्र धीरज कुमार के रूप में बताई गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपित अपने अन्य सहकर्मियों के साथ दो दिन पूर्व पटना में किसी ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम में लूट का षडयंत्र बना रहे थे. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित मुरारी झा पहले से मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 183/23 और 185/22 में वांछित रह चुका है. उसके विरुद्ध राहजनी, लूट का मामला दर्ज है. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये दोनों आरोपित ने समस्तीपुर के कुख्यात सुभाष झा गिरोह से संलिप्त होने की बात स्वीकार किया है.
डीएसपी ने शिवाजीनगर थाने का किया निरीक्षण
शिवाजीनगर : रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने शिवाजीनगर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न कांडों की समीक्षा की. लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. सीमांचल इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान तेज करने और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर शिवाजीनगर थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह, अपर थानाध्यक्ष हंसराज राम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है