24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: राउरकेला-कलुंगा थर्ड व कलुंगा-कांसबाहाल मेन लाइन में ट्रायल रन का सीआरएस ने किया निरीक्षण

Rourkela News: दक्षिण पूर्व रेलवे के सीआरएस ब्रिजेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को राउरकेला पहुंचने के बाद अपनी टीम के साथ बंडामुंडा का दौरा किया.

Rourkela News: दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ब्रिजेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को राउरकेला पहुंचने के बाद अपनी टीम के साथ बंडामुंडा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राउरकेला-कलुंगा थर्ड लाइन तथा कलुंगा-कांसबाहाल अप मेन लाइन में इंजन के ट्रायल रन का निरीक्षण किया. सीआरएस ब्रिजेश कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ गुरुवार सुबह राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. बाद में श्री मिश्र बंडामुंडा रवाना हुए. वहां इलेक्ट्रिक लोको शेड पहुंच कर वैग-10 लोकोमोटिव की न्यू पीट लाइन नंबर दो का निरीक्षण किया. इसके बाद वे लाइट इंजन 10002 ट्रायल रन के लिए सोना खाना रवाना हुए. वहां से इसी इंजन में राउरकेला लौटने के बाद वे यहां से रवाना हुए. इस दौरे में उनके साथ रेलवे के अन्य अधिकारी व आरपीएफ की टीम शामिल थी.

केंद्रीय मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आगामी दिनों में राउरकेला दौरे पर आ सकते हैं. उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी राउरकेला का दौरा कर यहां की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही आवश्यक निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दे रहे हैं. हाल ही में दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने राउरकेला का दौरा करने के साथ बंडामुंडा अंचल में निरीक्षण किया था.

यात्री ट्रेनों को रोककर मालगाड़ी को पास देने से बाज आये रेलवे : मंच

सचेतन नागरिक मंच ने यात्री ट्रेनों को रोककर मालगाड़ियों को पास देने का आरोप लगाते हुए रेलवे को इससे बाज आने की चेतावनी दी है. मंच के पदाधिकारी विमल बिशी ने कहा कि पिछले कई दिनों से रोजाना ऐसी स्थिति देखी जा रही है. यात्री ट्रेनें 5-10 मिनट नहीं, बल्कि घंटों विलंब से चल रही हैं. लगातार हो रही इस समस्या के बावजूद रेलवे इसे नजरअंदाज कर रही है. जबकि हजारों-लाखों की संख्या में लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं. आज हालत ऐसी हो गयी है कि ट्रेन अपने निर्धारित समय पर शायद ही पहुंच पाती है. किसी ट्रेन को लेकर यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि यह समय से आयेगी. समय के अलावा यात्री सुविधाओं को लेकर भी रेलवे पूरी तरह से बेफिक्र है. जबतक यात्री कोई बड़ा हंगामा खड़ा नहीं करते, रेलवे उनकी समस्याओं की ओर ध्यान ही नहीं देती है. राउरकेला रेलवे स्टेशन में दो दिन पहले ही एसी काम नहीं करने के कारण हंगामा मचा था. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा न के बराबर है. लिफ्ट कभी काम करती है, तो कभी नहीं. एस्केलेटर शो पीस बना हुआ है. कुल मिलाकर रेलवे यात्री सुविधाओं को लेकर पूरी तरह से लापरवाह रवैया बरत रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें