24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियायती दर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा एसवीएस मारवाड़ी अस्पताल : फिरहाद

96 स्लाइस की पहला सीटी स्कैन यूनिट का उद्घाटन किया गया

कोलकाता. गुरुवार को एसवीएस (श्री विशुद्धानंद सरस्वती) मारवाड़ी अस्पताल में 96 स्लाइस की पहला सीटी स्कैन यूनिट का उद्घाटन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कोलकाता के मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम ने सीटी यूनिट को मानवता के लिए समर्पित किया. मेयर ने कहा कि एसवीएस मारवाड़ी अस्पताल 100 वर्ष से भी अधिक पुराना अस्पताल है, जो राज्य के लोगों को रियायती दर पर उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है. उन्होंने अस्पताल में पहले सीटी स्कैन यूनिट स्थापित करने में आगे आने के लिए एमएसपी फाउंडेशन का आभार जताया. मेयर ने कहा : इस तरह के प्रयासों से लोगों को कम कीमत पर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान हो सकेंगी. सीटी स्कैन यूनिट कोलकाता स्थित एमएसपी स्टील एंड पावर के सीएसआर प्रभाग, एमएसपी फाउंडेशन द्वारा दान की गयी है. उद्घाटन कार्यक्रम में पूरणमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, (ट्रस्टी, एमएसपी फाउंडेशन) और एसवीएस मारवाड़ी अस्पताल, एमएसपी फाउंडेशन के अध्यक्ष व ट्रस्टी दिनेश कुमार सेकसरिया सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं. सुरेश अग्रवाल ने कहा कि 1919 में स्थापित एसवीएस मारवाड़ी अस्पताल का भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से गहरा संबंध है. यह अस्पताल दान से चलता है और मामूली लागत पर मरीजों का इलाज करता है. इसकी स्थापना स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीयों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए पांच मारवाड़ी व्यापारियों द्वारा की गयी थी. नयी सीटी स्कैन इकाई विशेष देखभाल की आवश्यकता वाले रोगियों के उपचार की वर्तमान मांग को पूरा करेगी. फाउंडेशन नयी इकाई के रखरखाव का ध्यान रखेगा. अस्पताल के अध्यक्ष व ट्रस्टी दिनेश कुमार सेकसरिया ने एमएसपी फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नयी सुविधा से लोगों को लाभ मिलेगा और संस्था के इस सहयोग से दूसरों को भी सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें