Dhanbad News:गोमो के हटियाटांड़ निवासी प्रतिमा गुप्ता (26 वर्ष) की मौत गुरुवार की शाम गोली लगने से हो गयी. मृतका के पति रौनक गुप्ता व सास चंचला देवी के अनुसार प्रतिमा ने अपने आप को गोली मारी है. गोली सिर के पास से मारी गयी है, जिस कारण वह कनपट्टी के आर-पार हो गयी. घटना के बाद इलाज के लिए महिला को पहले जेपी अस्पताल ले जाया गया. उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में जांच कर चिकित्सकों ने प्रतिमा को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मृतका के मायके के लोग अस्पताल पहुंचे. मृतका के भाई राज प्रसाद की मौखिक शिकायत पर सरायढेला पुलिस ने पति रौनक गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.
पति व सास के अनुसार घर की छत पर जाकर खुद को मारी गोली
इस संबंध में मृतका के पति रौनक गुप्ता व सास चंचला देवी ने बताया कि हटियाटांड़ स्थित घर की छत पर जाकर प्रतिमा ने खुद को गोली मार ली. उसके पास बंदूक कहां से आयी, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. घटना के वक्त पति रौनक गुप्ता घर में मौजूद नहीं थे. सास चंचला देवी ने बताया कि घटना के वक्त वह संध्या पूजा कर रही थीं. गोली की आवाज सुनकर छत पर गयी, तो देखा की उनकी बहू खून से लथपथ पड़ी हुई थी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अपने बेटे रौनक गुप्ता व गौरव गुप्ता को दी.भाई ने कहा : बहन की हुई है हत्या
मृतका का मायका झरिया के भगानिया नर्सिंग होम के पीछे है. सूचना पर मृतका के पिता कृष्णा प्रसाद, भाई राज प्रसाद समेत अन्य एसएनएमएमसीएच पहुंचे. प्रतिमा का शव देखने के बाद परिजन आपे से बाहर हो गये. भाई राज प्रसाद ने बहन की हत्या की आशंका जतायी. कहा कि बहन घरेलू लड़की थी. बाहर भी आना-जाना कम ही करती थी. ऐसे में उसके पास बंदूक होना असंभव है.झरिया की युवती ने 2017 में किया था प्रेम विवाह
पिता कृष्णा प्रसाद ने बताया कि 2017 में उनकी बेटी ने रौनक गुप्ता के साथ प्रेम विवाह की थी. पूर्व में रौनक गुप्ता अपने परिवार के साथ झरिया में रहता था. उसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हुआ. दोनों ने शादी रचा ली. बाद में वह अपनी पत्नी और मां के साथ गोमो शिफ्ट हो गया. रौनक गुप्ता झरिया स्थित एक व्यापारी के प्रतिष्ठान में जीएसटी से संबंधित कामकाज देखता है.चार दिन पहले कुंभ स्नान कर लौटी थी धनबाद
परिजनों ने बताया कि हाल में ही प्रतिमा अपने पति रौनक गुप्ता के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गयी थी. चार दिन पहले ही वापस धनबाद लौटी है. बताया कि पति और पत्नी के बीच छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है