Bihar Election 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली में फ्री बांटने वाले गुरु अरविंद केजरीवाल का सफाया हो गया. अब वही हाल बिहार में उनके चेले तेजस्वी यादव का होगा. क्योंकि, बिहार की जनता को पीएम मोदी की गारंटी में विश्वास है.”
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का लिया जायजा
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव कोई तांत्रिक नहीं हैं जो सरकार बनाने और बिगाड़ने में जादू टोना कर देंगे. उनकी कहानी खत्म हो चुकी है. पूरे देश में अब भारतीय जनता पार्टी का डंका बज रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर देश की जनता को विश्वास है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
देश के अंदर मोदी की गारंटी है
दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. क्षेत्रीय दल इस तरह की बात करेंगे तो हम जवाब देना उचित नहीं समझते हैं. अगर उन्हें हमारी ताकत देखनी है तो वे हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के चुनावी परिणाम देख सकते हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि देश की संस्कृति, विरासत और विचारधारा को सिर्फ एनडीए ही जीवित रख सकता है. जिन मुगलों ने हमारी बहु-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया, उनके नाम पर मुगलसराय रेलवे स्टेशन नहीं चल सकता है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर स्टेशन चलेगा. देश का युवा संस्कृति, विरासत और विचारधारा वाली सरकार चाहता है. देश के अंदर मोदी की गारंटी है. भारत विश्वगुरु बनेगा और यह सपना पूरा होगा. क्योंकि भारत इस ओर आगे बढ़ चुका है.
इसे भी पढ़ें: बिहार 2025 मिशन का आगाज करेंगे प्रधानमंत्री मोदी , राज्य को देंगे 20000 करोड़ की सौगात, मंत्री का ऐलान