24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ जाने के लिए बिहार के विभिन्न स्टेशनों से चलेंगी ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग

Special Train: महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी कड़ी में निम्नानुसार अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Special Train: महाकुंभ 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें बिहार के विभिन्न शहरों से होते हुए प्रयागराज जाएंगी. इसी कड़ी में अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ताकि श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंचकर कुंभ मेले में स्नान कर सकें.

गाड़ी सं. 05720/05719 जोगबनी-टुंडला-जोगबनी महाकुंभ स्पेशल (वाया प्रयागराज)

ट्रेन संख्या 05720 जोगबनी-टूंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी 2025 को जोगबनी से 18.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे टूंडला पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05719 टूंडला-जोगबनी कुंभ मेला स्पेशल 17 फरवरी 2025 को टूंडला से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.20 बजे टूंडला पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज होकर चलेगी.

गाड़ी सं. 09019 / 09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल

ट्रेन संख्या 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी 2025 को वलसाड से 08.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी, 14.20 बजे डीडीयू, 15.45 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा रुकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल 24 फरवरी 2025 को दानापुर से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.28 बजे आरा, 01.30 बजे बक्सर, 03.15 बजे डीडीयू तथा 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 09.30 बजे वलसाड पहुंचेगी.

Also Read : श्रद्धा मिश्रा, जय झा व सलमान अली की प्रस्तुति से होगा महोत्सव गुलजार

गाड़ी सं. 05841 रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल (वाया प्रयागराज)

ट्रेन नंबर 05841 रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी 2025 को रंगपारा नॉर्थ से 17.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे टूंडला पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी.

Also Read : पूर्णिया विवि में अब वार्षिक बजट तैयार करने पर फोकस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें