बाराचट्टी. कुंभ स्नान कर लौट रहे तीर्थयात्रियों का एक वाहन जीटी रोड पर शुक्रवार की सुबह कंचनपुर के पास खड़े ट्रक से टकरा गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान असम के गुवाहाटी के रहने वाले नयन ज्योति मोहंती के रूप में की गयी. घायलों में गुवाहाटी के ही रहनेवाले अमरजीत दास, राजेश दास, रूपा दास, विभूति दास, नविता दास व नियान शामिल हैं. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंभ स्नान कर लौट रहे इनोवा वाहन में सवार लोगों की गाड़ी बाराचट्टी में जीटी रोड पर कंचन नगर के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी. आशंका है कि इनोवा कार के चालक को नींद आ गयी होगी. इसी कारण खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इनोवा में सवार सभी लोग कुंभ का स्नान कर वापस लौट रहे थे. इस घटना में नयन ज्योति की मौत हो गयी, जबकि अन्य लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बाराचट्टी अस्पताल लाया. बाद में प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि अभी तक हादसे में मारे गये नयन के परिजनों की ओर से कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है