निर्मली. बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अंबेडकर रथ शुक्रवार की दोपहर में निर्मली पहुंचा. जदयू कार्यकर्ताओं ने रथ के साथ पहुंचे पार्टी पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर लोजपा नेता गौतम शेखर के आवासीय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान जदयू अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने कहा कि तेजस्वी और तेज प्रताप जैसे लोग जो मैट्रिक पास नहीं है, जिनके पास शिक्षा नहीं है, जिनके पास सूझबूझ नहीं है, वैसे लोग जब राजनीति कर रहे हैं तो निशांत जी तो पढ़े लिखे विद्वान व्यक्ति है और वे इंजीनियरिंग भी किए हुए हैं, अगर वैसे लोग राजनीति में आते हैं तो क्या दिक्कत है. वैसे लोगों से समाज का भला होगा. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई. इस दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव रामचंद्र प्रसाद यादव, जदयू अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी और अन्य नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया. नेताओं ने अंबेडकर रथ यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह यात्रा बाबा साहेब के समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के निर्मली प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल ने की. जबकि मंच संचालन मरौना प्रखंड अध्यक्ष अमरदेव कामत ने किया. इस अवसर पर हरि नायक, गोपाल कुमार, गुरुदयाल भरमर, प्रवीण मंडल, दिनेश पासवान, निशांत बोथरा, सीताराम राम, रामजी राम और मनोज राम, रामसेवक साह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है