24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारिवारिक कलह में युवक ने लगायी फांसी, मौत

युवक के परिजनों ने पत्नी पर दूध वाले से अवैध संबंध होने का लगाया आरोप

युवक के परिजनों ने पत्नी पर दूध वाले से अवैध संबंध होने का लगाया आरोप मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा गली नौ में पारिवारिक कलह से परेशान 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली, जिसे परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, युवक की मौत को लेकर परिजनों ने उसकी पत्नी पर ही अवैध संबंध का आरोप लगाया. जबकि अस्पताल में ही मृतक और उसकी पत्नी के परिवार एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे. इसके कारण अस्पताल में घंटों तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया गया कि हजरतगंज बाड़ा निवासी मो कलीम का 35 वर्षीय पुत्र मो अरमान नौ नंबर लगी में अपनी पत्नी रूखसाना बेगम के साथ रहता था. वह फेरी का काम करता था. जबकि उसे पांच बच्चे भी हैं. शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद मो अरमान ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली. इस बीच अस्पताल पहुंचे मो अरमान के भाई मो फरमान ने उसकी पत्नी रूखसाना बेगम का दूसरे से अवैध संबंध होने तथा इसे लेकर उसके भाई को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. मो फरमान ने बताया कि 14 साल पहले उसके भाई की शादी पड़ोस में ही रहने वाली रूखसाना बेगम से हुई. कुछ महिनों से रूखसाना बेगम का घर पर दूध देने आनेवाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा हो रहा था. गुरुवार की रात भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद रूखसाना अपने मायके चली गयी थी. इसके बाद भाई ने रात को ही समझाबुझा कर घर ले लाया. सुबह सूचना मिली की उसके भाई को कुछ हो गया है. उसे अस्पताल ले जा रहे हैं. यहां पहुंचा तो बताया गया कि उसके भाई की मौत हो चुकी है. हालांकि इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी बेसुध होने के कारण कुछ भी नहीं बता पा रही थी. वहीं मामले को लेकर कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव दे दिया गया है. वहीं मामले को लेकर अबतक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पत्नी अभी बेसुध है, जिसके कारण उसका बयान भी दर्ज नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें