प्राणपुर प्रखंड के साहजा पंचायत के इमली टोला गांव में गंगा मां की प्रतिमा स्थापित कर आदिवासियों ने धूमधाम से पूजा की. आयोजक चरण देव सोरेन, पूर्व मुखिया योगेन्द्र चौड़े, जदयू अनुसूचित जन जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुरेठा मुकेश उरांव, सीता देवी, रमेश सोरेन, अर्जुन हांसदा, अनुप लाल मूर्मू, पप्पू ठाकुर, संजू मूर्मू, पूनम टूडडू, मरांग कुड़ी मूर्मू, जयंती मूर्मू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी इमली टोला गांव में गंगा मां की प्रतिमा स्थापित कर आदिवासियों ने दो दिवसीय मेला का आयोजन कर धूमधाम से पुजा अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है