24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोगबनी से वाया कटिहार होते हुए खुली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

जोगबनी से वाया कटिहार होते हुए खुली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

कटिहार श्रद्धालु यात्रियों की मांग के मद्देनजर दो जोड़ी अतिरिक्त कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन जोगबनी व टूंडला के बीच 14 एवं 15 फरवरी को शुरू हुआ. ट्रेन नंबर 05718 जोगबनी टूंडला एक्सप्रेस 14 फरवरी को जोगबनी से 18.40 बजे खुलकर 21.50 बजे कटिहार पहुंचकर यह ट्रेन 22.00 बजे प्रयागराज के लिये रवाना हुई. जो अगले दिन 21.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. उक्त ट्रेन की सफर आगे टूंडला तक जारी रहेगी. यह ट्रेन वापसी में 16 फरवरी को टूंडला से रात 21:40 में खुलकर प्रयागराज 6.25 मे पहुंचते हुए आगे कटिहार होते हुए जोगबनी की और प्रस्थान करेगी. आज खुलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर 05720 जोगबनी टूंडला एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी को जोगबनी से 18.40 बजे खुलकर 21.50 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह ट्रेन 22.00 बजे प्रयागराज के लिये रवाना होगी जो अगले दिन 21.45 बजे प्रयागराज पहुंचते हुए आगे टूंडला तक जायेगी. यह ट्रेन वापसी में 17 फरवरी को टूंडला से रात 21:40 में खुलकर प्रयागराज 6.25 मे पहुंचते हुए आगे कटिहार होते हुए जोगबनी की और प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अलग अलग श्रेणी के कुल 22 कोच लगाया गया हैं. यह ट्रेन 1177 किलोमीटर की दूरी प्रयागराज जाने में लगभग 24 घंटे में तय करेगी. कुंभ स्पेशल ट्रेन जोगबनी से खुलकर फारबिसगंज, अररिया, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा , बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. वहां से आगे टूंडला तक का सफर करेगी तथा वापसी इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए वाया कटिहार होते हुए जोगबनी पहुंचेगी. कहते हैं सीनियर डीसीएम महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को लेकर प्लेटफार्म पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जोगबनी रेलवे स्टेशन से ही ट्रेनों में रेल पुलिस की स्कार्ट पार्टी तैनात किया गया है, कोई भी यात्री कोच के मेन गेट को अंदर से बंद न करें. इसके अलावा आरपीएफ एवं जीआरपी प्लेटफार्म पर तैनात हैं, ताकि भीड़ को नियंत्रित कर श्रद्धालुओं की सफर सुरक्षित बनाया जा सके. आरक्षित कोच में वही यात्री सफर करेंगे जिसने टिकट आरक्षित कराया है. धीरज चंद्र कलिता, सीनियर डीसीएम कटिहार रेल मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें