24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान कर पुलवामा हमले में शहिद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

रक्तदान कर पुलवामा हमले में शहिद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

कटिहार पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की ओर से शुक्रवार को मेगा रक्तदान शिविर लगाया. सीताराम गार्डेन में रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया. उद्घाटन रामकृष्ण मिशन के सचिव महेश्वरानंद जी महाराज, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, ओमप्रकाश अग्रवाल ने किया. विश्व हिन्दू परिषद जिला अभय साह ने कहा, यह रक्तदान शिविर पुलवामा में हुए हमारे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि है. विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कटिहार लगातार रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है. पूरे वर्ष रक्तदान के कराने में लगे रहते है. जिले में एक दिन में सर्वाधिक 251 युनिट रक्तदान का रिकॉर्ड विहिप बजरंग दल कटिहार ने 2023 में बनाया था. जिला संयोजक राणा सोनी ने कहा कि शहर में बहुत से वैसे थैलेसीमिया के बच्चे है. हर महीने रक्तदान की आवश्यकता होती है. बहुत से ऐसे लोग है जो रक्त के कमी के कारण अपने जान को गंवा देते हैं. ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कटिहार का ये प्रयास रहता है कि किसी भी मरीज की मौत रक्त के अभाव में न हो. पवन पोद्दार ने कहा कि रक्तदान हर व्यक्ति को करना चाहिए. किसी भी प्रकार की कमजोरी या परेशानी रक्तदाता को नहीं होती. अपितु नये रक्त का संचार होता है. समाज के हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. रक्तदान के लिए दूसरों को भी प्रोत्साहित करते हैं. हम सभी को नियमित रक्तदान करनी चाहिए. रक्तदान के पश्चात विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कटिहार की ओर से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल मंत्री प्रीतम प्रताप सिंह, विष्णु शांडिल्य, राजेश राज, राहुल पाण्डेय, राहुल सिंह, राहुल कुमार, रोशन झा, आंनद तिवारी, हर्षित, रवि झा, प्रणव, कुणाल, पंकज यादव, आयुष, मोनू गुप्ता, सोनू पोद्दार, संजय, दीपक, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें