आरा.
सड़क हादसे में हुए जख्मी छात्र की मौत हो गयी. इलाज के दौरान धरहरा स्थित निजी अस्पताल में शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृत छात्र अरवल जिला के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के प्रसादी इंग्लिश गांव निवासी सुनील चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार है एवं वह बी.ए.पार्ट वन का छात्र था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते शनिवार को बाइक पर सवार होकर अपने गांव से नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला अपने मामा धर्मेंद्र यादव के घर घूमने आया था. रविवार की दोपहर जब बाइक से वापस अपने घर अरवल लौट रहा था. उसी दौरान पियनिया गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस वाहन को दी गयी थी. सूचना पाकर डायल 112 नंबर पुलिस वाहन वहां पहुंच उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आयी थी, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हो पटना रेफर कर दिया गया था. वहीं, सूचना पाकर उसके मामा धर्मेंद्र यादव आरा अस्पताल पहुंचे और उसे इलाज के लिए पटना ना ले जाकर धरहरा स्थित निजी अस्पताल ले गये थे, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक छात्र अपने दो बहन व भाई में बड़ा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां उर्मिला देवी एवं दो बहन है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक छात्र की मां उर्मिला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है