18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tejashwi Yadav की अपील सरकार के साथ अधिकारी टीम की तरह करें काम, इनते युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

Tejashwi Yadav ने कहा है कि महागठबंधन सरकार सहित सभी अधिकारी टीम की तरह काम कर बिहार को आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी काम कर रहे हैं, लेकिन थोड़ा जोर लगाने की जरूरत है.

Tejashwi Yadav ने कहा है कि महागठबंधन सरकार सहित सभी अधिकारी टीम की तरह काम कर बिहार को आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी काम कर रहे हैं, लेकिन थोड़ा जोर लगाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे देश के सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. उनके नेतृत्व में महागठबंधन सरकार विकास करेगी. मुख्यमंत्री ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की बात कही है, उसे पूरा किया जायेगा. तेजस्वी यादव शनिवार को ज्ञान भवन में शिक्षा विभाग और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे.

बिहार मॉडल का नकल करती है केंद्र सरकार

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग थी. इस पर केंद्र की मंजूरी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार मॉडल का नकल करती है. देश की आजादी में जिनकी जीरो भागीदारी थी, वे आज अपने को देश का सबसे बड़ा देशभक्त बता रहे हैं. देश के इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही, लेकिन समाजवादियों के रहते देश का इतिहास नहीं बदलेगा. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन होने, 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने , पक्का घर देने, बुलेट ट्रेन चलने, प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने की बात हो रही थी, उसका क्या हुआ?

पाठ्यक्रम में बदलाव व इतिहास से छेड़छाड़ की कोशिश: विजय चौधरी

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षकों से कहा कि पाठ्यक्रम में बदलाव व इतिहास से छेड़छाड़ की कोशिश हो रही है, उस पर ध्यान रखना है. जिस घटना का प्रामाणिक वर्णन नहीं, उसे इतिहास में शामिल नहीं किया जा सकता. उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि सरकारी सेवा में आने के बाद रास्ते फिसलन वाले होते हैं, ऐसे में सजग रहें.

दिल्ली से नफरत परोसा जा रहा: प्रो चंद्रशेखर

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि जातियों के नाम पर दिल्ली से नफरत परोसा जा रहा है. नागपुर से चलने वाली नफरत को हटा कर मोहब्बत का पैगाम देना है. उन्होंने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास का काम हुआ है.

बीमार राज्य कहलाता था बिहार: सुमित सिंह

विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा है कि एक समय में बिहार बीमार राज्य कहा जाता था. केवल तीन इंजीनियरिंग कॉलेज थे, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर घर बिजली सहित सभी क्षेत्र में काम हुआ. अब 38 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं और हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास है.

शिक्षा का व्यवसायीकरण हुआ: आमिर सुबहानी

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान है, अब शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है. छात्र और अभिभावक किसी जगह प्रवेश के पहले फीस का भी मूल्यांकन करते हैं. ऐसे में सरकारी संस्थान अब भी बेहतर कर रहे हैं, वहां से भविष्य बनाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें