23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy New Year 2023 Wishes, Images: यह एक नई शुरुआत है,…यहां से भेजें शुभकामनाएं और प्यारा Video

Happy New Year 2023 Wishes, Images, Status, Messages, Photos: नया साल में अपनों को भेजें हैपी न्यू ईयर की ढेरों शुभकामनाएं. इस विशेष दिन की खुशियां और जश्न अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए यहां से भेजें नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं वीडियो.

यह एक नई शुरुआत है। बीती बातों को भुलाकर अपने सपनों का पीछा करो। नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें !

आँखों में आपके सजे हैं जो भी सपने , और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए । आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !

नया सवेरा आया नई किरण के साथ, नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2023 मुबारक हो, मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
Happy New Year 2023

जब परमेश्वर आपके जीवन में आपकी अगुवाई करने के लिए है, तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। नव वर्ष के अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

सदा दूर रहें आप ग़म की परछाइयों से , कभी सामना ना हो आपका तन्हाइयों से , हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका , यही दुआ है हमारी दिल की गहराइयों से ।

मैं सिर्फ ये बताना चाहता हूं कि आपने मुझे कितनी खुशी दी है। बदले आपको ढेर सारी खुशियां मिले नए साल में। नव वर्ष की शुभकामनाएं।

उदास पलों को न याद रखना, खुशी और हंसी को संभल कर रखना.
किसी के लिए पूरी दुनिया हो तुम, ये हकीकत हमेशा याद रखना Happy New Year 2023

नए साल का मतलब होता है नई शुरुआत। मैं चाहती हूं कि यह नया साल आप की जिंदगी में खूब सारी खुशियां और तरक्की लाए।

बीते वर्ष की यादों के संग, आनेवाले कल के सपनों के संग हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन , वर्ष 2023 भी रंगो से सजा रहे आपका पूरा जीवन ।

https://www.instagram.com/reel/Cmx-RIpJnIF/?igshid=MDJmNzVkMjY=

आपके साथ काम करना हमेशा बहुत मजेदार रहा है! आपको नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें!

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो, क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो, हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए, लम्हात के पेरों पे भी शबनम का असर हो ।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें