16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के ये IAS अधिकारी अगले साल होंगे रिटायर, तो 26 अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

श्री सिन्हा अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी डॉ अमरेंद्र प्रताप सिंह भी दिसंबर 2023 में रिटायर होंगे. डॉ सिंह 1991 बैच के अधिकारी हैं.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के झारखंड कैडर के छह अधिकारी अगले साल (2023) रिटायर हो जायेंगे. इसमें दो अधिकारी अपर मुख्य सचिव स्तर के हैं. अगले साल रिटायर होनेवाले अधिकारियों की सूची में विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह भी शामिल हैं. वह दिसंबर 2023 में रिटायर होंगे. मूल रूप से राजस्थान के रहनेवाले श्री सिंह 1988 बैच के अधिकारी हैं. इनके पूर्व के बैच (1987) के दो अधिकारी सेवा में रह जायेंगे. इसमें स्टील सचिव एनएन सिन्हा और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह हैं.

श्री सिन्हा अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी डॉ अमरेंद्र प्रताप सिंह भी दिसंबर 2023 में रिटायर होंगे. डॉ सिंह 1991 बैच के अधिकारी हैं. जनवरी माह में रिटायर होनेवाले अधिकारियों में पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी और मनोज कुमार हैं. श्री चौधरी गैर प्रशासनिक सेवा कैडर के 2005 बैच के अधिकारी हैं. वह कृषि सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में आये थे. वर्तमान में मार्केटिंग बोर्ड में प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित श्री कुमार राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोमोशन पानेवाले 2021 बैच के अधिकारी हैं.

गैर प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा पद में चयन होनेवाले सतीश चंद्र चौधरी भी अगले साल मई में रिटायर हो जायेंगे. श्री चौधरी इंजीनियरिंग सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए थे. इनके अतिरिक्त राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नत होनेवाले मोती जॉर्ज लकड़ा सितंबर 2023 में रिटायर होंगे.

आइएएस के हैं 245 पद

राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 245 स्वीकृत पद हैं. इसमें करीब 170 पद पर अधिकारी पदस्थापित हैं. हाल ही में बड़ी संख्या में राज्य प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को प्रोमोशन दिया गया है. 2022 तक राज्य में 154 पदाधिकारी ही पदस्थापित थे.

अधिकारी बैच पद कब होंगे रिटायर

अरुण कुमार सिंह 1988 विकास आयुक्त दिसंबर 2023

डॉ अमरेंद्र प्रताप सिंह 1991 सदस्य राजस्व पर्षद दिसंबर 2023

जटाशंकर चौधरी 2005 आयुक्त पलामू जनवरी 2023

मोती जॉर्ज लकड़ा 2021 विशेष सचिव सितंबर 2023

मनोज कुमार 2021 एमडी मार्केटिंग बोर्ड जनवरी 2023

सतीश चंद्र चौधरी 2020 संयुक्त सचिव मई 2023

26 आइएएस अफसरों को प्रोन्नति

झारखंड कैडर के 26 आइएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है. वर्ष 2010 बैच के आइएएस व खान निदेशक अमित कुमार, सूडा के निदेशक अमित कुमार, योजना विभाग के अपर सचिव राजीव रंजन, चतरा के डीसी अबु इमरान, हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, गुमला डीसी सुशांत गौरव, बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, जामताड़ा डीसी फैज अक अहमद मुमताज, लातेहार डीसी भोर सिंह यादव, खूंटी डीसी शशि रंजन, पाकुड़ डीसी वरुण रंजन व मनोज कुमार को प्रोन्नति दी गयी है.

वहीं, एसडीओ स्तर के छह अधिकारियों को भी सीनियर टाइम स्केल में प्रोन्नति दी गयी है. इनमें रांची एसडीओ दीपक दूबे, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह, एसडीओ महागामा सौरभ कुमार भुवनिया, एसडीओ रामगढ़ मो जावेद हुसैन, एसडीओ कोडरमा संदीप कुमार मीणा और एसडीओ बंशीधर नगर आलोक कुमार शामिल हैं. सबको एक जनवरी 2023 की तिथि से प्रोन्नति दी गयी है. अधिकारी अपने पदस्थापन पर ही बने रहेंगे.

2010 बैच के नौ आइपीएस सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नत

झारखंड कैडर के 2010 बैच के नौ आइपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी गयी है. इनमें हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे, जैप वन समादेष्टा वाइएस रमेश, सीआइडी एसपी कार्तिक एस, एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा, सीआइडी एसपी संध्या रानी मेहता, जैप-10 कमांडेंट धनंजय सिंह और जैप-4 कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा के अलावा शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल व कुमार रविशंकर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें