21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: बढ़ी कड़ाके की ठंड, कानपुर में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8वीं तक सभी स्कूल

Kanpur News: कानपुर में सर्दी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के मद्देनजर कक्षा 8 तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी 14 जनवरी तक कर दी गई है. छुट्टी से संबंधित आदेश सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं.

Kanpur News: कानपुर में सर्दी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर चलना शुरू हो गई है. इसके चलते पारा और नीचे जा सकता है. कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के मद्देनजर 31 दिसंबर से कक्षा 8 तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी 14 जनवरी तक कर दी गई है. छुट्टी से संबंधित आदेश सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं.

क्या कहा BSA सुरजीत कुमार सिंह ने

BSA सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि खराब मौसम की वजह से जिला प्रशासन की ओर से स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. भीषण ठंड में छोटे बच्चों के लिए स्कूल जाना संभव नहीं है. इसीलिए कक्षा 8 तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. फिलहाल 15 जनवरी से यह क्लासेज खुलेगी. स्कूलों की तरह आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी 14 तारीख तक छुट्टी रहेगी. वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक की क्लास नियमित रूप से चलेगी.

नगर निगम ने शुरू किया अलाव जलाना

शीतलहर के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है. शहर के 98 जगहों पर नगर निगम रोजाना अलाव जलवा रहा है. बेसहारा लोगों को शेल्टर होम में रहने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. घंटाघर, मूलगंज, बड़ा चौराहा, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, परमट मंदिर, रामादेवी चौराहा समेत अन्य जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है.

Also Read: Kanya Sumangala Yojana: कानपुर में कन्या सुमंगला योजना में फर्जीवाड़ा, 1207 आवेदन किए गए निरस्त
लगातार बढ़ेगी सर्दी

अगले 24 घंटों में मौसम फिर करवट लेगा. तेज बर्फीली हवाएं चलेगी. दिन-रात का पारा भी गिरेगा. चार से पांच दिन में न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. नए साल से सर्दी का सितम बढ़ने लगेगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अब सर्दी लगातार बढ़ती जाएगी. फिलहाल तीन और चार जनवरी के लिए कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें