14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Betiya Nagar Nigam Chunav अक्षरा सिंह का चला जादू, पूर्व डिप्टी सीएम को लगा झटका, खेसारी भी नहीं आए काम..

Betiya Nagar Nigam Chunav सुरभि घई को गरिमा सिकरिया से हार का सामना करना पड़ा. गरिमा सिकरिया का चुनाव प्रचार करने फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह आयी थी

Bihar Nagar Nikay Chunav में पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी को बड़ा झटका लगा है. रेणू देवी की बहू सुरभि घई चुनाव हार गई है. सुरभि घई का चुनाव प्रचार करने भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव बेतिया आए थे. खेसारी लाल यादव ने यहां पर चुनाव प्रचार कर लोगों से सुरभि के लिए वोट मांगा था. लेकिन बेतिया की जनता पर उनका जादू नहीं चल पाया. सुरभि घई को गरिमा सिकरिया से हार का सामना करना पड़ा. गरिमा सिकरिया का चुनाव प्रचार करने फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह आयी थी. उनके रोड शो में इतनी भीड़ उमड़ पड़ी थी कि अक्षरा सिंह को बीच में चुनाव प्रचार छोड़कर स्कूटी से भागना पड़ा था. गरिमा सिकरिया की जीत पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बेतिया की जानता के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया है.

बेतिया नगर निगम मेयर पद के लिए गरिमा देवी का सीधा मुकाबला बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी की बहू सुरभि घई से था.सुरभि घई के साथ रेणू देवी का नाम जुड़ने के कारण उनकी जीत पक्की मानी जा रही थी. लेकिन, चुनाव परिणाम ने पहले से लगाए जा रहे प्रत्येक कयास पर विराम लगाते हुए गरिमा देवी को अपना नया मेयर चुना है. स्थानीय नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर नगर परिषद की सभापति रहीं गरिमा देवी सिकारिया ने एकतरफा जीत हासिल की है. गरिमा को अकेले करीब 75 फीसदी मत मिले हैं. वहीं मेयर पद पर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू (भतीजे की पत्नी) सुरभि घई को करारी हार का सामना करना पड़ा है. सुरभि घई तीसरे स्थान पर थी. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं रजिया बेगम को महज 10490 वोट मिले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें