28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rishabh Pant Health Update: स्टार क्रिकेटर के ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड का MRI नॉर्मल, होगी प्लास्टिक सर्जरी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड की एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल आयी है. माथे पर लगे दो कट के लिए उनकी प्लास्टिक सर्जरी होगी. हालांकि स्टार क्रिकेटर का अब भी दो एमआरआई होना बाकी है. उनके लिगामेंट में चोट की बात कही जा रही है.

शुक्रवार को अहले सुबह टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक भयंकर कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गये हैं. गाड़ी चलाते वक्त झपकी आने के बाद उनकी लग्जरी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी, जिससे यह क्रिकेटर चमत्कारिक रूप से बच गया. 25 वर्षीय पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे. उनके सिर, पीठ और पैरों में चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. पंत फिलहाल देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

माथे पर दो कट लगे हैं

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के एक ट्वीट के मुताबिक, ऋषभ पंत के ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के एमआरआई के नतीजे सामान्य आये हैं. उनके चेहरे पर जो दो कट के निशान बने हैं, उसके लिए उन्हें प्लास्टिक सर्जरी से गुजरना होगा. पंत के टखने और घुटने का शनिवार को एमआरआई होगा. बीसीसीआई ने 25 वर्षीय क्रिकेटर के स्वास्थ्य पर अपडेट जारी किया था. बीसीसीआई के मुताबिक पंत के माथे पर दो कट लगे हैं और दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है.

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार की सुबह रुड़की, उत्तराखंड के पास एक कार दुर्घटना में घायल हो गये. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, लिगामेंट फट गया है. उनके दाहिने घुटने में और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर रगड़ की वजह से चोट लगी है. ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है, और उन्हें अब देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनका एमआरआई स्कैन होगा.

Also Read: Rishabh Pant Accident: इस कारण हुआ ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट, खुद बतायी वजह
पुलिस ने की पुष्टि

बयान में यह भी कहा गया कि बीसीसीआई ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है, जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ निकट संपर्क में है. बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे रिकवरी में हर संभव सहायता मिले. पंत वाहन में आग लगने के बाद बचने के लिए उसे कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले. हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की एक बस के चालक और अन्य कर्मचारियों ने क्रिकेटर को जलती हुई मर्सिडीज बेंज से बाहर निकालने में मदद की. कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. उन्होंने कहा कि कार में अकेले पंत को झपकी आ गयी और कार डिवाइडर से टकराकर आग की लपटों में घिर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें