पटना. न्यू ईयर के दिन रंग-बिरंगे फूलों से पटना महावीर मन्दिर के बजरंगबली को सजाया जाएगा. नववर्ष 2023 के पहले दिन महावीर मन्दिर में भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारी की गयी है. भक्तों को ठंड और शीत से बचाने के लिए मन्दिर परिसर में अस्थाई पंडाल का बनाया गया है. पहली जनवरी को हनुमानजी के दो विग्रहों वाले गर्भगृह और उसके बाहरी भाग को आकर्षक रंग-बिरंगे मौसमी फूलों से सजाया जाएगा. इस दिन हनुमानजी का विशेष पुष्प श्रृंगार किया जाएगा. कैलेंडर नववर्ष के आगमन पर महावीर मन्दिर को रंगीन रौशनी से सजाया गया है. मन्दिर के शिखर रंग-बिरंगी रौशनी से जगमग हो गये हैं. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि हनुमानजी को चढ़ाए जाने वाले नैवेद्यम की अधिक मांग को देखते हुए 10 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है.
गाय के शुद्ध देशी घी में बनने वाले नैवेद्यम को तैयार करने के लिए तिरुपति के दक्ष कारीगर दिन-रात काम में जुटे हुए हैं. पहली जनवरी दिन रविवार को महावीर मन्दिर के प्रवेश द्वार के पास नैवेद्यम की बिक्री के लिए तीन काउंटर रहेंगे. मन्दिर में भक्तों का प्रवेश सुबह 5 बजे शुरू होगा. उत्तरी प्रवेश द्वार से भक्तों का प्रवेश होगा. महिला और पुरुष भक्तों की अलग-अलग लाइनें होंगी. हनुमानजी के दोनों विग्रहों के दर्शन के बाद भक्त पूर्वी निकास द्वार से बाहर निकल जाएंगे. भक्तों की अधिक संख्या को देखते हुए पहली जनवरी को रुद्राभिषेक और सत्यनारायण पूजा नहीं होगी.
Also Read: Grah Gochar Live 2023: धनु-तुला व मिथुन राशि वालों के लिए शुरू होगा अच्छा दिन, शनि दशा से मिलेगी मुक्ति
महावीर मन्दिर में भक्तों की अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए मन्दिर प्रबंधन ने जिला पुलिस प्रशासन से 100 जवानों की तैनाती का अनुरोध किया है. इनमें 70 पुरुष और 30 महिला पुरुषकर्मी शामिल हैं. जबकि महावीर मन्दिर की ओर से 50 निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. इनमें 30 पुरुष और 20 महिला सुरक्षा कर्मी शामिल हैं. इस प्रकार बिहार पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों को मिलाकर कुल 50 महिला सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
महिला भक्तों की अच्छी संख्या को ध्यान में रखते हुए महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है. आचार्य किशोर कुणाल ने कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए भक्तों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है. गर्भगृह में नैवेद्यम, पुष्प माला आदि चढ़ाने के लिए दस अतिरिक्त पुजारियों की व्यवस्था की गई है. पहली जनवरी को भक्तों की कतार समाप्त होने तक महावीर मन्दिर देर रात खुला रहेगा.