11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया नगर निगम: पूर्व डिप्टी CM रेणू देवी की बहू को गरिमा सिकारिया ने हराया, रिकॉर्ड मतों से हुई विजयी

बेतिया नगर निगम के चुनाव का परिणाम आ चुका है. यहां से मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. गरिमा सिकारिया ने बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री सह बीजेपी की कद्दावर नेत्री रेणू देवी की बहु को बड़े अंतर से हराया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर ...

Municipal Elections Result Bihar: बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना हो रही है. इस बार उन्होंने बंपर जीत दर्ज की है. उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणू देवी की बहू सुरभि घई को हराया है. जानकारी के मुताबिक गरिमा देवी सिकारिया ने शुरू से ही बढ़त बनाकर रखी थी.

75 हजार मत पाकर बनीं मेयर

गरिमा देवी सिकारिया ने 75 हजार मत पाकर बेतिया नगर निगम की मेयर बनीं हैं. उनके आस-पास एक भी प्रत्याशी नहीं रहा. इस बात का अंदाजा आप इस आंकड़े से लगा सकते हैं कि गरिमा देवी ने इस बार कुल 65 हजार मतों से जीत दर्ज की है. जीत के बाद गरिमा देवी ने बेतिया की जनता को धन्यवाद कहा है.

पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणू देवी की बहू को बड़े अंतर से हराया

गरिमा देवी सिकारिया ने बेतिया नगर निगम चुनाव में बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणू देवी की बहू को बड़े अंतर से हराया है. डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू और पूर्व नगर परिषद की चेयरमैन गरिमा देवी सिकारिया में आमने-सामने की टक्कर थी.

लेकिन गरिमा देवी का सिक्का बेतिया में इस बार भी जमकर चला. लोगों ने उन्हें एकतरफा मत देकर भारी मतों से विजयी बनाया. प्रथम राउंड से ही गरिमा सिकारिया ने बढ़त बनाकर रखा था. राजनीति के जानकार बताते हैं कि गरिमा देवी सिकारिया की यह बड़ी जीत है. यह जीत आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के परिणामों के लिए दशा और दिशा तय करेगी.

विकास का काम लगातार जारी रहेगा- गरिमा सिकारिया

भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद गरिमा सिकारिया ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि भगवान ने किसी को नहीं बांटा है. हर समाज-हर धर्म के लोग इस जीत के लिए बधाई के पात्र हैं. बेतिया नगर निगम में विकास का कार्य पूर्व की तरह जारी रहेगा. लेकिन प्रचंड रफ्तार से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें