14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rishabh Pant: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे ऋषभ पंत, UP के डिप्टी सीएम ने की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार आज सुबह दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गई, जिसके चलते पंत को गंभीर चोट आई हैं. पंत के शीघ्र स्वस्थ्य होने को लेकर प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है. इस क्रम में यूपी के डिप्टी सीएम ने भी पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर हादसे का शिकार हो गई. सड़क के डिवाइडर से टकराने से बीएमडब्ल्यू जलकर खाक हो गई, जिसके चलते पंत को गंभीर चोट आई हैं. पंत के शीघ्र स्वस्थ्य होने को लेकर प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है. इस क्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

केशव प्रसाद मौर्य ने की ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है. मैं ईश्वर से ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’ पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.

हादसे के समय ऋषभ पंत खुद चला रहे थे गाड़ी

दरअसल, ऋषभ पंत (25) रुड़की में अपने घर जा रहे थे, लेकिन जब कार दिल्ली नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराई तब पंत खुद गाड़ी चला रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, पंत ने बताया कि, कार चलाते समय झपकी आने के कारण उनकी कार रेलिंग से जा टकराई. हालांकि, गनीमत रही कि समय रहते पंत कार का कांच तोड़कर बाहर निकल आए. इस दौरान गंभीर चोट आने के कारण उन्हें तुरंत निजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम धामी ने सभी संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

सड़क हादसे की यह घटना आज सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. यह हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ऋषभ पंत के समुचित ईलाज की सभी संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि, उनके ईलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी.

Also Read: Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट, सिर पर लगी चोट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दरअसल, क्रिकेटर पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है, क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें