Gumla News: प्रभात खबर द्वारा सर्किट हाउस के कॉफ्रेंस हॉल में प्रभात खबर युवा संवाद कार्यक्रम हुआ है. इसमें शहर व गांव के 50 युवक युवती भाग लिये. नये साल 2023 में युवा वर्ग क्या संकल्प लेते हैं. इस विषय पर संवाद हुआ. अधिकांश युवाओं ने नये साल में शिक्षा व प्रतियोगिता परीक्षा पर फोकस करने की बात कही. साथ ही युवकों ने नशापान से दूर रहते हुए दूसरों को भी नशापान से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया.
युवा संवाद में लड़कियां ज्यादा उत्साही नजर आयी. वे भी खुलकर अपने लक्ष्य के बारे में बतायी. कई लड़कियों ने कहा कि वे बैंकिंग, सचिवालय सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है. मौके पर प्रभात खबर के ब्यूरो दुर्जय पासवान, स्टडी प्वाइंट गुमला के निदेशक प्रदीप कुमार व बी-टेक के छात्र जीतेश मिंज ने युवक युवतियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के अलावा युवाओं के कई सवालों के जवाब भी दिये. युवकों ने कहा कि हम अंग्रेजी हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई किये हैं. लेकिन सरकार द्वारा जितनी भी वैकेंसी निकाली जाती है. उसमें अंग्रेजी भाषा से परीक्षा ली जाती है. जिससे हिंदी मीडियम वाले छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने में परेशानी होती है.
युवाओं ने कहा कि हम नेक इरादे से हर साल कुछ नया करने का संकल्प लेते हैं लेकिन सरकार को भी हमारी भावनाओं को समझना चाहिए. प्रतियोगिता परीक्षा हिंदी भाषा में हो. साथ ही युवाओं ने एजूकेशन लोन, प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें सहित कई मुददों पर चर्चा की. अंत में युवाओं ने आगे बढ़ने, नशापान से दूर रहने, गाड़ी धीरे चलाने, बुरी आदतों से दूर रहने, समाज के लिए काम करने, गांव के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का संकल्प लिया. मौके पर जगरनाथ पासवान, जॉली विश्वकर्मा, अंकित चौरसिया मौजूद थे.
Also Read: Corona की चौथी लहर से लड़ने को तैयार बोकारो जनरल हॉस्पिटल, 220 ऑक्सीजन बेड कोविड वार्ड के लिये रिजर्व
युवती ने कहा कि नये साल में अपने पढ़ाई को जारी रखते हुये निर्धारित लक्ष्य को हासिल करना है. इसके लिये मैं पहले से और अधिक मेहनत करूंगी. वर्ष 2023 मेरे लिये सिर्फ पढ़ाई का वर्ष रहेगा. इस साल मैं पूरे फोकस के साथ पढ़ाई करूंगी और सरकारी नौकरी हासिल करूंगी. वहीं, पढ़ाई में चाहे किसी भी प्रकार की बाधा आये. उसे पार करके मैं शत प्रतिशत परिणाम हासिल करूंगा. यही मेरा नया साल में संकल्प है. 2022 में सफलता नहीं होने से मैं हाताशहूं. परंतु, 2023 में ज्यादा जुनून के साथ पढ़ाई जारी रखते हुए अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास करूंगी. मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाता है. हर किसी को प्रसास जारी रखना चाहिए. मैं भी अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए अपना निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करूंगा.
ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवती आज भी अच्छे मार्गदर्शन के कारण गलत रास्ते पर चले जाते हैं. ऐसे युवाओं को मार्गदर्शन कर उन्हें अच्छे मार्ग पर ले जायेंगे.
-प्रदीप कुमार, निदेशक
युवा वर्ग जीवन के महत्व को समझें. आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं. नशापान के खिलाफ व यातायात नियम पर काम करने का संकल्प है.
जीतेश मिंज, संयोजक