13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी आज बंगाल को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जोका-तारातल्ला मेट्रो का करेंगे उद्घाटन

Indian Railways News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री 335 करोड़ रुपये से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पुनर्विकास योजना का शिलान्यास भी करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का निधन हो गया है. जिसके कारण पीएम मोदी आज ऑनलाइन उद्घाटन कर सकते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार (30 दिसंबर 2022) को पश्चिम बंगाल को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने वाले है. यह ट्रेन उत्तर बंगाल को दक्षिण बंगाल से जोड़ेगा. इसके साथ ही पीएम जोका-तारातल्ला कोलकाता मेट्रो प्रोजेक्ट (पर्पल लाइन) का भी उद्घाटन किया जायेगा. हावड़ा स्टेशन की सफाई की जा रही है. प्लेटफॉर्म को फूलों से सजाने का काम भी शुरू हो गया है.

335 करोड़ रुपये की लागत से होगा एनजेपी स्टेशन का पुनरोद्धार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ऑनलाइन के जरिये हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री 335 करोड़ रुपये से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पुनर्विकास योजना का शिलान्यास भी करेंगे.

न्यू कॉम्प्लेक्स के तीन प्लेटफॉर्म और कैब रोड बंद

सुरक्षा के लिहाज से रेलवे ने न्यू कॉम्प्लेक्स के तीन प्लेटफॉर्म सहित कैब रोड को बंद करने का फैसला किया है. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि 28 दिसंबर की रात 12 बजे से प्लेटफॉर्म संख्या 21, 22 और 23 से ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. कैब रोड को भी बंद कर दिया गया है. यह बंदी शुक्रवार दोपहर दो बजे तक लागू रहेगी.

Also Read: हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर दौड़ी Vande Bharat एक्सप्रेस, रामपुरहाट में यात्रियों ने ली सेल्फी
एसपीजी की टीम ने लिया हावड़ा स्टेशन का जायजा

बुधवार को भी एसपीजी की टीम हावड़ा स्टेशन पहुंची और उन जगहों का जायजा लिया, जहां प्रधानमंत्री मोदी पहुंचेंगे. इस बीच, एसपीजी की टीम, रेलवे अधिकारियों व हावड़ा सिटी पुलिस के साथ लगातार बैठक कर रही है. हावड़ा रेलवे स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स को सजाया जा रहा है. स्टेशन के बाहर से लेकर अंदर तक रंगाई की जा रही है. न्यू कॉम्प्लेक्स को एसपीजी ने अपने जिम्मे ले लिया है. न्यू कॉम्प्लेक्स में पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण पर है. गुरुवार रात तक पूरी तैयारी कर ली जायेगी.

23 नंबर प्लेटफॉर्म से वंदे भारत को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी

बता दें कि हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स में प्लेटफॉर्म संख्या 23 से रवाना होकर हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) पहुंचेगी. नीले और सफेद रंग की यह अत्याधुनिक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन का किराया कितना होगा, यह तय नहीं है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, इसी कोच का किराया 3,256 रुपये सीसी कोच का किराया 1,859 रुपये होगा.

180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी और दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. एक घंटे बाद यानी 2 बजकर 50 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी से यह ट्रेन रवाना होगी और रात 10 बजकर 50 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. 180 किलोमीटर रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को चेन्नई स्थित रेलवे इंटीग्रल कोच फैक्टरी में तैयार हुई है.

Also Read: Indian Railways: पूर्वी भारत के पहले ‘वंदे भारत’ को इस दिन हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी, ऐसा है इंटीरियर
अत्याधुनिक संसाधनों से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय चटर्जी ने बताया कि अत्याधुनिक संसाधनों से लैस इस ट्रेन में स्वचालित दरवाजे, जीपीएस आधारित सूचना व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पावर बैकअप लगे हैं. मालूम रहे कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश के पांच रूटों पर चल रही है. वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी. इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं. 2 कोच इसी और 14 कोच सीसी हैं. दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था इस ट्रेन में है. हर कोच में मेडिकल किट की सुविधा है.

जोका-तारातल्ला मेट्रो लाइन में हैं 6 स्टेशन

जोका-एसप्लेनेड मेट्रो परियोजना (पर्पल लाइन) में छह स्टेशन हैं – जोका, ठाकुरपुकुर, सखेर बाजार, बेहाला चौरास्ता, बेहाला बाजार और तारातला. इसकी निर्माण लागत 2,475 करोड़ रुपये से अधिक है. कोलकाता सिटी के दक्षिणी इलाकों, जैसे सरसुना, डाकघर, मोचीपाड़ा और दक्षिण 24 परगना के यात्रियों को इस परियोजना के चालू हो जाने से बहुत लाभ होगा.

रिपोर्ट- कुंदन झा, हावड़ा, पश्चिम बंगाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें