भागलपुर. ईंट भट्ठा कारोबारी अफरोज आलम के शाहजंगी स्थित घर पर गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. दिन भर चली छापेमारी की कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. भारी मात्रा में आभूषण व नकदी विभाग को मिली है. आयकर सूत्र की मानें, तो उनके घर से बरामद नोट को गिनने के लिए कैश मशीन और ज्वेलरी तोलने के लिए कांटा मंगानी पड़ी है. नोट की काउंटिंग चल रही है. देर शाम तक करीब तीन करोड़ रुपये तक की गिनती हो सकी है.
लाखों का आभूषण बरामद
बताया जा रहा है कि छापेमारी में लाखों का आभूषण भी मिला है. इसके अलावा काफी संख्या में प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं. अधिकारी की टीम सुबह साढ़े सात बजे के करीब जैसे ही आवास पर पहुंची, वैसे हड़कंप मच गया. सूत्रों की मानें, तो अफरोज का मुख्य कारोबार चिमनी ईंट भट्ठा, ठेकेदारी एवं प्रॉपर्टी डीलिंग है. इस छापेमारी में पटना व भागलपुर इन्वेस्टीगेशन टीम शामिल है. पटना से छह गाड़ियों में अधिकारी भागलपुर पहुंच कर छापेमारी में जुटी है.
कटर मशीन मंगाकर काटा लॉकर, तो निकला नकदी व आभूषण
आयकर की छापेमारी के दौरान लॉकर काटने के लिए कटर मशीन मंगाया गया. इस मशीन से लॉकर काटा गया, तो उससे बड़ी मात्रा में आभूषण व नकदी बरामद हुआ है.
पहुंचा वेल्यूवर, दिल्ली से आ रही फॉरेंसिक टीम
आयकर सूत्र की मानें, तो कारोबारी के घर से मिले प्रॉपर्टी के कागजात के आधार पर वेल्युवेशन के लिए वेल्यूवर की टीम पहुंच गयी है. वहीं, फॉरेंसिक टीम दिल्ली से आ रही है और देर रात भागलपुर पहुंच जायेगी.
हथौड़ा व ड्रिल मशीन मंगाकर बरामद किया समान
सूत्रों की मानें, नकदी समेत आभूषण व जमीन से जुड़े कागजात की बरामदगी के लिए पूरे घर को खंगाला गया. जहां भी इसके छिपे होने की आशंका हुई, वहां दीवार को तोड़ा गया है. इसके लिए हथौड़ा व ड्रिल मशीन मंगायी गयी थी.
Also Read: बिहार में फेल डॉक्टर रेजिस्ट्रेशन करा मरीजों का कर रहे थे इलाज, CBI जांच में हुआ खुलासा
बैंक खातों का फिगर भी चेक करने लगी है टीम
आयकर अधिकारियों की टीम घर व ईंट भट्ठा पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम के कुछ सदस्य बैंक खातों का फिगर भी चेक करने लगी है. फिगर क्या आया और क्या कार्रवाई होगी, इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं.