रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता-2022 का गुरुवार को समापन हो गया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले 20 साल हमारे राज्य के नौजवान खिलाड़ियों के प्रतिभा को तलाशने का प्रयास न के बराबर हुई. वर्तमान राज्य सरकार के गठन के बाद से ही हमने गांव से लेकर शहर तक के कोने-कोने से यहां के नौजवानों के अंदर छिपी हुई हुनर को निरंतर तराशने का काम कर रहे हैं. राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करने का काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में उम्दा खेल नीति बनाया गया है. इसी क्रम में जोहार खिलाड़ी पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया है. इस पोर्टल का लाभ झारखंड के कोने-कोने में मेहनत कर रहे खिलाड़ियों को मिलेगा. सभी खिलाड़ियों को राज्य सरकार की नीति एवं योजनाओं की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से मिल सकेगी. पोर्टल के माध्यम से राज्य के खिलाड़ियों का डाटा संग्रहित किया जा सकेगा. जोहार पोर्टल का उपयोग कर झारखंड में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सहजतापूर्वक निर्णय ले सकेगी.
उन्होंने कहा कि किस राज्य के नौजवान खिलाड़ियों में अद्भुत प्रतिभा समाहित है. सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने देश की कई विभिन्न खेलों की टीम का कप्तानी पद को भी सुशोभित कर दिखाया है. सीमित संसाधनों के बीच हमारे राज्य के खिलाड़ी देश और दुनिया में चमक रहे हैं. कहा कि विभिन्न खेल जैसे तीरंदाज, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन इत्यादि में हमारे नौजवान तथा छात्र-छात्राएं निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.
Also Read: Hemant Soren Govt 3 Years: जनसहयोग से हर विपत्ति को अवसर में बदला, 2023 होगा Implementation Year-CM हेमंतसीएम श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने इनके प्रयासों को पंख देने का काम किया है. राज्य सरकार द्वारा खेल की दिशा में कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं संचालित की जा रही है. कुछ दिन पहले ही ‘सहाय’ योजना मुख्य रूप से राज्य के 5 जिलों में चलाया गया था. आगे भी हमारी सरकार कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की कार्य योजना तैयार कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस बार आयोजित हुए राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता में राज्यभर से 80 हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया. खेल के क्षेत्र में यह बड़ी बात है. हमारी सरकार गांव-गांव तक जाकर खिलाड़ियों के बीच पहुंचने का प्रयास कर रही है. सभी पंचायतों में खेल मैदान बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के अंदर की क्षमता और हुनर को प्लेटफार्म देकर आगे बढ़ाने का प्रयास हो रहा है, ताकि आने वाले समय में नीति के अभाव से खिलाड़ियों की प्रतिभा दबकर न रह जाए. कहा कि हमारी सरकार यहां के नौजवानों के हौसला और जुनून को मजबूती प्रदान कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी नेशनल टीम में झारखंड के 5-7 खिलाड़ी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन यह विडंबना है कि हॉकी वर्ल्ड कप का मैच हमारे राज्य में नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार का प्रयास है कि आने वाले दिनों में झारखंड में भी वर्ल्ड कप के मैच कराया जाए. हमारी सरकार राज्य में खेल का एक अलग लेवल तैयार करने में लगी है. राज्य के गांव-गांव और शहर-शहर में हम खेल का अलग ट्रैक बनाने में जुटे हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फाइनल मुकाबले के पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को अपनी ओर से बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
Also Read: Hemant Govt 3 Years: खेल-खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में सहायक होगा जोहार खिलाड़ी पोर्टल, जानें खूबियांइस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता-2022 में विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा टीम मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को पुरस्कृत किया तथा खिलाड़ियों को फुटबॉल किट प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक दीपिका पांडे सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग एवं विभिन्न राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी, प्रशिक्षक, टीम मैनेजमेंट के लोग सहित दर्शक उपस्थित थे.