17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूड़ा दही से पहले जीतनराम माझी की ‘लिट्टी’ पार्टी, जुटेंगे नीतीश कुमार समेत महागठबंधन कई नेता

बिहार की सियासत में छठ, इफ्तार और चूड़ा दही के बाद अब नये वर्ष पर 'लिट्टी' की राजनीतिक भोज के रूप में इंट्री हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी के 12 एम स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर शुक्रवार को 'लिट्टी विथ मांझी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

पटना. बिहार की सियासत में छठ, इफ्तार और चूड़ा दही के बाद अब नये वर्ष पर ‘लिट्टी’ की राजनीतिक भोज के रूप में इंट्री हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी के 12 एम स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर शुक्रवार को ‘लिट्टी विथ मांझी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे. जाहिर सी बात है कि इतने नेता जुटेंगे तो सियासत की बात होगी.

भोज को लेकर तैयारी पूरी 

गुरुवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. दानिश रिजवान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम पांच बजे से यह कार्यक्रम होगा. ‘लिट्टी विथ मांझी’ वर्ष के समापन और नए वर्ष के आगमन के पूर्व बिहार की राजनीति को नई ऊर्जा देगा. हम पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो चुकी है.

30 दिसंबर को होगा आयोजन 

दानिश ने बताया कि लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम के तहत जीतनराम मांझी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दल के साल भर के कार्यक्रमों एवं आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. 30 दिसंबर को हम पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री के नेतृत्व में कार्यक्रम हो रहा है. इसकी तैयारी में समिति के सदस्य राजेश निराला, गीता पासवान, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, अनिल रजक, श्रवण कुमार आदि लगे हैं.

पहले भी दे चुके हैं अनोखा भोज

जीतन राम मांझी इससे पहले भी अलग तरह से भोज देते रहे हैं. पिछले साल भी जीतनराम माझी ने ब्राह्मणों पर विवादास्पद बयान देने के बाद ब्राह्मणों के लिए भोज का आयोजन किया था. इस भोज का ब्राह्मण समाज ने बहिष्कार किया था. माझी अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहे हैं. ऐसे में उनका यह नया प्रयोग सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें