19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कर्ष सक्सेना का रोमांटिक गाना ‘स्नोफॉल’ रिलीज, कसीम हैदर-पीयू चौहान की केमिस्ट्री ने फैंस का जीता दिल

कसीम हैदर कसीम और पीयू चौहान की मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'स्नोफॉल' रिलीज हो गया है. गाने को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसे उत्कर्ष सक्सेना ने गाया है और केसर दीवान ने खूबसूरती से कोरियोग्राफ किया है.

दिनेश सुदर्शन सोई मनोरंजन इंडस्ट्री में सबसे प्रसिद्ध संगीत वीडियो निर्देशकों में से एक हैं. फिल्म निर्माता ने इस साल एक से बढ़कर एक सुपरहिट सिंगल्स दिए है. अब वह भारत के पहले ऑफिशियल इंग्लिश सॉन्ग ‘स्नोफॉल’ लेकर आये हैं. ये गाना डीएस क्रिएशन म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है, जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. वीडियो में कसीम हैदर कसीम और पीयू चौहान की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. उत्कर्ष सक्सेना ने इस ट्रैक को गाया है. वहीं ‘स्नोफॉल’ का संगीत और बोल टीम डीएस क्रिएशन ने दिए हैं.

कसीम हैदर कासिम ने कही ये बात

मुख्य अभिनेता कसीम हैदर कासिम ने कहा, “गीत मेरे दिल के करीब है और मैं दिनेश सुदर्शन सोई जैसे बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक के साथ काम करके बेहद खुश हूं. दर्शकों के लिए कुछ अलग लाने का यह निर्देशक का पहला प्रयास है और इसमें कुछ भी नहीं है. गाने को रिलीज करने के लिए क्रिसमस के मौसम से बेहतर कुछ भी नहीं है. हम कुछ अनोखा पेश करना चाहते थे, और हमने इस अंग्रेजी ट्रैक को सभी के लिए लाने के बारे में सोचा. मुझे उम्मीद है कि ‘स्नोफॉल’ दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाएगी.”

डीएस क्रिएशंस म्यूजिक पर गाना रिलीज

बता दें कि ये लॉन्ग डीएस क्रिएशंस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. लॉन्च इवेंट में स्टार कास्ट कसीम हैदर कसिम और पीयू चौहान, निर्देशक दिनेश सुदर्शन सोई, क्रिएटिव डायरेक्टर सोनिया मल्होत्रा​सोई और उनकी प्यारी बेटी माशा सोई मौजूद थीं. स्नोफॉल के गायक उत्कर्ष सक्सेना और कोरियोग्राफर केसर दीवान भी मौजूद थे. निर्माता राजेश कुमार मोहंती, कार्यकारी निर्माता दीपक सोई, डीओपी हर्ष गर्ग और कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट सना अजीज खान इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके और उन्होंने वीडियो कॉल पर अपना अभिवादन दिया.

Also Read: Besharam Rang Row: शाहरुख खान की पठान पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, बिकिनी समेत कई सीन्स में होंगे बदलाव
इन गानों का निर्देशन कर चुके हैं सोई

स्नोफॉल के लॉन्च की अतिथि सूची में उद्योग जगत से भाभी जी घर पर हैं फेम सलीम जैदी, स्टैंडअप कॉमेडियन राजीव निगम, फिल्म निर्माता सनी अग्रवाल, अभिनेता मदन त्यागी, श्रेया कुलकर्णी और सोनल अग्रवाल जैसे नाम शामिल थे. सोई ने ‘बारिश’, ‘ये गलियां ये चौबारा’, ‘दिल तूने तोड़ा है’, ‘तुम कहो तो’ और ‘डीजे बाजन दे’ जैसे बहुप्रशंसित सिंगल्स का निर्देशन किया है. हमें यकीन है कि ‘स्नोफॉल’ उनकी एक और हिट फिल्म होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें