हमारी पार्टी में कई नेता हैं, लेकिन मुख्य नेता गांधी परिवार से होता है. मल्लिकार्जुन खरगे हमारे राष्ट्रीय नेता है. खरगे जी की पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन हमारे मुख्य नेता कांग्रेस पार्टी से ही होते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने यह स्पष्टीकरण राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाये जाने की अपनी मांग के संदर्भ में दिया है.
खरगे पर दिये गये सलमान खुर्शीद के बयान के बाद भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पार्टी और उनके परिवारवाद पर तीखा हमला बोला है. गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि पार्टी का नेता कौन है, उनके लिए तो बस सोनिया गांधी और राहुल गांधी मायने रखते हैं. ऐसे में मल्लिकार्जुग खरगे को रिमोट कंट्रोल अध्यक्ष नहीं तो क्या कहा जाये. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने जब कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने से मना कर दिया, तो चुनाव कराकर पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. पार्टी की कमान गांधी परिवार के खास खरगे को सौंपा गया है, बावजूद इसके अभी भी उनकी स्वीकार्यता पार्टी में नहीं बन पायी है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सलमान खुर्शीद राहुल गांधी के बारे में बयान देकर चर्चा में आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करके विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने राहुल गांधी के बारे में यह कह दिया था कि वो भगवान श्रीराम की तरह हैं. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी थी और कहा था कि भगवान से किसी की तुलना नहीं की जा सकती है, लेकिन मैंने यह कहा था कि वे भगवान श्रीराम के रास्ते पर चल रहे हैं. भाजपा ने सलमान खुर्शीद के इस बयान पर आपत्ति जतायी थी और कहा था कि उन्होंने लाखों लोगों की भावनाओं को आहत किया है.