IPL 2023 Cameron Green Injured: आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन अब वह चोटिल हो गए हैं. ग्रीन की चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें सर्जरी करानी होगी. बता दें कि ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लगी थी. ग्रीन की इस चोट ने मुंबई इंडियंस की चिंता बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि 23 वर्षीय कैमरन ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. एनरिच नॉर्ट्जे की गेंद उनकी उंगली पर इतनी तेज लगी की खून बहना शुरू हो गया. जिसके बाद उन्हें तुरंत बाहर भेज दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी को अब अंगुली में फ्रेक्चर के कारण सर्जरी करानी होगी. हालांकि डॉक्टरों को उम्मीद है कि ग्रीन 9 फरवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही बोर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और चयन के लिए उपलब्ध होंगे.
‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ की गुरुवार को एक रिपोर्ट के अनुसार दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका पर पारी और 182 रन की जीत के बाद ग्रीन ने एक विशेषज्ञ से सलाह ली जिन्होंने सर्जरी की सिफारिश की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की अंगुली में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी और वह संभवत: अधिक लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं. जबकि ग्रीन और स्टार्क पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है.
Also Read: Suryakumar Yadav आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के लिए नामित, ये तीन खिलाड़ी भी दावेदार