21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निकाय चुनाव: भागलपुर में 126 कैमरों की निगरानी के बीच वोटों की गिनती कल, जानें काउंटिंग की जानकारी

Bihar Nikay Chunav: बिहार निकाय चुनाव संपन्न हुआ. बुधवार को दूसरे चरण में पड़े वोटों की गिनती शुक्रवार को की जाएगी. वहीं सबौर स्थित डीएवी स्कूल में सभी ईवीएम जमा कर दिये गये हैं. जानिये क्या है काउंटिंग की पूरी तैयारी...

Bihar Nikay Chunav: बिहार निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गये हैं. दूसरे चरण का मतदान बुधवार को हुआ. दूसरे चरण में पड़े वोटों की गिनती शुक्रवार को होगी. बुधवार को मतदान के बाद सारे ईवीएम सबौर के डीएवी स्कूल के वज्रगृह में रखा गया. शुक्रवार को यहां वोटों की गिनती शुरू होगी. 126 कैमरों की निगहबानी में वोटों की गिनती की जाएगी. जानिये किस तरह वोटों की गिनती होगी…

डीएवी स्कूल में जमा किये गये ईवीएम

बुधवार को दूसरे चरण का मतदान समाप्त होते ही ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच सबौर के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित डीएवी स्कूल में जमा कराया गया. यहां वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में ईवीएम की निगरानी की जा रही है. शुक्रवार को 15 कमरों में वोटों की गिनती की जाएगी. एक साथ तीनों निकाय के वोटों की गिनती की जाएगी. 114 टेबल पर काउंटिंग की जाएगी. नगर निगम के अलावे सबौर और हबीबपुर नगर पंचायत के वोटों की गिनती की जाएगी.

126 कैमरों की निगहबानी में वोटों की गिनती

सबौर में काउंटिंग की मजबूत व्यवस्था की गयी है. 126 कैमरों की निगहबानी में वोटों को गिना जाएगा. ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (OCR) के लिए ये कैमरे लगाए गये हैं. एक राउंड ओसीआर रीड हो जाने के बाद काउंटिंग तेज रफ्तार में हो सकेगी. बता दें कि ओसीआर रिपोर्ट और मैनुअल रिपोर्ट की टैली के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा.

Also Read: Bihar Weather Report: भागलपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, 6 डिग्री तक पहुंचा पारा, कोहरे में लिपटे कई इलाके
चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान

नगर निकाय चुनाव को लेकर की गयी चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को भागलपुर पुलिस जिला में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. मतदान के दौरान या मतदान केंद्रों या उसके आसपास किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना थाना में नहीं पहुंची. वहीं मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर की गयी पुख्ता तैयारी की वजह से शांतिपूर्ण माहौल बना रहा. 

कोई केस दर्ज नहीं हुए

सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बुधवार को आयोजित नगर निकाय चुनाव के दौरान जिला भर में शून्य केस दर्ज हुए हैं वहीं गिरफ्तारी भी शून्य है. जिन जगहों पर नोक झोंक की सूचनाएं मिल रही थी उन जगहों पर तुरंत पुलिस को भेज कर लोगों को खदेड़ा जाता था. कुछ जगहों पर आंशिक हल्ला हंगामे की सूचना मिली. वहां मामले को शांत कराया गया. किसी ने भी मामले में किसी भी तरह का केस दर्ज नहीं कराया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें