Hemant Soren Govt 3 Years: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा झारखंड के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. नियोजन नीति, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवा ठगे गये. मुख्यमंत्री ने एक साल में पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन तीन साल में महज साढ़े पांच सौ नियुक्तियां हुई है़ं श्री महतो पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन साल में जनादेश और जनभावना का अपमान किया है.
तीन साल में संसाधनों की मची लूट
सुदेश महतो ने कहा हेमंत सोरेन के तीन साल में संसाधनों की लूट मची है और सरकार झूठ पर झूठ बोले जा रही है. महतो ने कहा कि हर विषय पर हम गांव से लेकर शहर तक, पंच से पंचायत तक, इस राज्य के हित में व्यापक संघर्ष करेंगे. अगले महीने 12 जवनरी, युवा दिवस के दिन से इसकी शुरुआत होगी. सरकार की विफलता को जनता के समक्ष रखेंगे. श्री महतो ने स्थानीय नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस नीति को नियोजन का आधार क्यों नहीं बनाया गया. हम और हमारी पार्टी ने शुरू से इस विषय पर अपनी आवाज मुखर की.
सुदेश महतो ने स्थानीय नीति, आरक्षण नियोजन को लेकर कहा कि सरकार की कोई स्पष्ट मंशा नहीं है. इसलिए वह चीजों को और उलझाने का रास्ता तैयार करती है. जनता सरकार से ऊब चुकी है. हर इंडेक्स में हमारा राज्य पीछे है. आजसू अध्यक्ष ने कहा कि संघर्ष से मुख्यमंत्री का कोई वास्ता नहीं है. अलग राज्य आंदोलन से कोई वास्ता नहीं है. वह शख्स झारखंड का मर्म क्या समझेगा. हम झारखंड की आकांक्षाओं, आशाओं और यहां को भावनाओं को टूटने नहीं देंगे.