15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus News: भारत के बाद अमेरिका ने भी चीन से यात्रा पर बढ़ायी सख्ती, कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया, चीन से यात्रा को लेकर जारी गाइडलाइन 5 जनवरी से लागू किया जाएगा. जिसके अनुसार दो साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को चीन से अमेरिका आने पर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.

चीन में कोरोना विस्फोट के बाद भारत सहित कई देशों ने अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर कड़ाई शुरू कर दी है. भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों, खास कर चीन सहित अन्य पांच देशों से यात्रा कर लौटे यात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है. अब भारत के बाद अमेरिका ने भी चीन से यात्रा पर सख्ती बढ़ा दी है. अब चीन से अमेरिका आने वाले यात्रियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.

नये नियम 5 जनवरी से लागू

अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया, चीन से यात्रा को लेकर जारी गाइडलाइन 5 जनवरी से लागू किया जाएगा. जिसके अनुसार दो साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को चीन से अमेरिका आने पर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.

10 दिन पहले कोरोना से ठीक होने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी

अमेरिका ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए जारी गाइडलाइन में साफ कर दिया है कि अगर कोई यात्री 10 दिन पहले कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, तो ऐसे लोगों को अमेरिका प्रवेश के समय रिकवरी रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा.

Also Read: Coronavirus In India: भारत में कोरोना की चौथी लहर की आशंका, अगले 40 दिन बेहद खतरनाक

अमेरिका में कोरोना के नये वैरिएंट से हड़कंप

अमेरिका में भी कोरोना के नये वैरिएंट से हड़कंप मची हुई है. विशेषज्ञों ने चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी है. उनकी आशंका है कि चीन में जिस तरह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उससे अमेरिका में भी खतरा मंडराने लगा है.

कोरोना विस्फोट के बीच चीन ने खोले एयरपोर्ट और बंदरगाह

कोरोना विस्फोट के बीच चीन ने पाबंदियों में छूट देते हुए अपने एयरपोर्ट और बंदरगाह खोलने का फैसला किया है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि आठ जनवरी से चीन अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए ‘न्यूक्लिक एसिड परीक्षण’, विदेशों में चीनी दूतावासों से कोविड ग्रीन कोड प्राप्त करने और आगमन पर पृथक-वास को बंद कर देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें