16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year Resolution 2023: ये है विश्व के पांच सबसे कॉमन न्यू ईयर रिजॉल्यूशन, अब भी कर सकते हैं फॉलो

New Year Resolution 2023: हम आपको विश्व भर के ऐसे पांच सबसे कॉमन रेजोल्यूशन (New Year Resolution Ideas) के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें ज्यादातर लोग आने वाले साल में अपनाकर आप आने वाली जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं

New Year Resolution 2023: न्यू ईयर (new year 2023) आने वाला है. साल की शुरूआत लोग बड़े धूमधाम से करते है. वहीं अपनी लाइफ खुशी से बिताने के लिए रेसोल्यूशन भी बनाने शुरू कर दिए है. रेजोल्यूशन का मकसद होता है कि आप नये साल को किस तरह से बेहतर बना सकते हैं. यह आपको नई ऊर्जा और शक्ति देने में मदद करता हैं. तो चलिए हम आपको विश्व भर के ऐसे पांच सबसे कॉमन रेजोल्यूशन (New Year Resolution Ideas) के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें ज्यादातर लोग आने वाले साल में अपनाकर आप आने वाली जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं

1) वेट लूज करना या वेट गेन करना

वैसे तो दुनिया भर में लाखों लोग मोटपे या फिर वजन कम करने को लेकर परेशान हैं, ऐसे में नए साल के आगमन पर लोग वेट लूज करने का रिजॉल्यूशन लेते हैं. इसके अलावा कई लोग वेट गेन करने का भी रिजॉल्यूशन लेते हैं. आने वाले साल 2023 में आप भी अपने रिजॉल्यूशन लिस्ट में इसे शामिल कर सकते हैं.

2) पैसे बचाने का रिजॉल्यूशन

भविष्य के लिए पैसा बचाना कई लोग चाहते हैं और बहुत से लोग इसमें सफल होते हैं. लोग ये रिजॉल्यूशन को इसलिए लेते हैं क्योंकि वो चाहते हैं कि वो पैसे बचाकर कहीं घूमें या फिर अपने पसंद का काम करें. आप भी साल 2023 की शुरुआत के साथ ही यह संकल्प लें कि आप अपने खर्चे और सेविंग्स का एक बजट बनाएंगे. यह आपके भविष्य के लिए पैसे बचाने में मदद करेगा.

3) किताबें पढ़ने का रिजॉल्यूशन

इंटरनेट के इस दौर में आज भी कई लोग किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं. और इसी शौक को लेकर कई लोग नए साल पर रिजॉल्यूशन भी लेते हैं. किताबें पढ़ने का शौक भी दुनिया भर के सबसे कॉमन रिजॉल्यूशन कि लिस्ट में शामिल है. आप भी नए साल पर किताबें पढ़ने का रिजॉल्यूशन ले सकते हैं, पढ़ने कि आदत आपके अंदर में निश्चित तौर से नयापन लाएगी.

4) डेली एक्सरसाइज

कोरोना काल के बाद लोग अपने हेल्थ को लेकर काफी अवेयर हो गए हैं, खासकर एक्सरसाइज और मेडिटेशन को लेकर लोगों में खास क्रेज बनता जा रहा है. विश्व के टॉप रिजॉल्यूशन लिस्ट में डेली एक्सरसाइज शामिल है. आप भी नए साल में पूरे दिन रोज कम से कम 30 से 40 मिनट डेली एक्साइज जरूर करें. यह आपको बेहतर जिंदगी देने में मदद करेगा. आपको हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगा.

5) लर्न ए न्यू हॉबी

नए साल में हर को एक नई हॉबी को आगे बढ़ाने की कोशिश करना चाहता है. वैसे तो इंसान की कई हॉबी रहती है, वो उनमें से ही आगे चलकर कुछ सीखना चाहता है. विश्व के सबसे कॉमन रिजॉल्यूशन में से एक है नई हॉबी के बारे में सीखना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें