16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT पटना के 22 छात्रों को मिला इंटरनेशनल ऑफर, पैकेज जानकर चौंक जाएंगे आप

आईआईटी पटना में अब तक 50 लाख से अधिक वेतन पैकेज के 20 प्रस्ताव और 40 लाख से अधिक वेतन पैकेज के 50 प्रस्ताव छात्रों को प्राप्त हुए हैं. सबसे अधिक 82 लाख का पैकेज एक कंपनी ने दिया है.

वैश्विक आर्थिक मंदी और नौकरी की कमी के बीच आइआइटी पटना में बीटेक स्टूडेंट्स को रिकॉर्ड इंटरनेशनल जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में चल रहे पहले चरण के प्लेसमेंट सीजन में बीटेक स्टूडेंट्स को इस वर्ष 22 इंटरनेशनल ऑफर्स प्राप्त हुए हैं, जहां पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान 10 इंटरनेशनल ऑफर्स प्राप्त हुए थे. आइआइटी, पटना में प्री प्लेसमेंट की प्रक्रिया अब भी जारी है. अब तक आइआइटी, पटना के स्टूडेंट्स को विभिन्न रोल के लिए नेशनल व इंटरनेशनल ख्याति की विभिन्न शीर्ष कंपनियों से कुल 281 ऑफर्स प्राप्त हुए हैं.

बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्री-प्लेसमेंट प्रस्तावों में उछाल देखी गयी है. 2022 में आइआइटी, पटना को 72 पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिले हैं, जबकि 2021 में ये 50 थे, जो पिछले सत्र की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पीपीओ में उछाल समर इंटर्नशिप के दौरान हमारे स्टूडेंट्स के लचीलेपन और प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इस सीजन में 20 से अधिक नयी कंपनियों ने पहली बार कैंपस रिक्रूटमेंट में भाग लिया है, जिनमें डेंसो कॉर्पोरेशन, एडफोरा, 26 माइल्स कैपिटल, टाइटन-डायरेक्टआइ, जेविस एआइ, डब्ल्यूडीसी, इएक्सएल सर्विस, सी-डॉट आदि शामिल हैं.

50 लाख से अधिक वेतन के मिले 20 प्रस्ताव

इस सत्र में अब तक 50 लाख से अधिक वेतन पैकेज के 20 प्रस्ताव और 40 लाख से अधिक वेतन पैकेज के 50 प्रस्ताव छात्रों को प्राप्त हुए हैं. सबसे अधिक 82 लाख का पैकेज एक कंपनी ने दिया है. आइआइटी, पटना ने पिछले शैक्षणिक वर्ष की तुलना में 2022-23 के इस सत्र में औसत पैकेज में लगातार वृद्धि देखी गयी है. बीटेक स्टूडेंट्स का औसत पैकेज 29.30 लाख रुपये पर पहुंच गया है. इस अवसर पर आइआइटी के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि हम उन सभी कंपनियों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने आइआइटी, पटना में इस सत्र में कैंपस भर्ती के पहले चरण में भाग लिया. साथ ही, यह बहुत खुशी की बात है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की प्रमुख कंपनियों ने आइआइटी पटना से छात्रों का चयन करने में गहरी रुचि और विश्वास दिखाना जारी रखा है.

फेज-2 के लिए प्लेसमेंट जनवरी से होगा शुरू

प्रो टीएन सिंह ने कहा कि संस्थान का मजबूत शैक्षणिक पाठ्यक्रम और स्टूडेंट्स के नेतृत्व गुणों के साथ गहन तकनीकी कौशल इस शानदार सफलता के कारण हैं. जॉब प्रोफाइल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एप्लीकेशन इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, क्वांट एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल कंसल्टेंट, मैनेजर, इंफ्रास्ट्रक्चर एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डिजिटल इंजीनियर, डिसिजन एनालिस्ट, कंसल्टिंग, मैनेजमेंट ट्रेनी, ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, पीजीइटी, उत्पाद प्रबंधक शामिल हैं. कोर इंजीनियरिंग, आइटी,सॉफ्टवेयर, वित्त और परामर्श प्रमुख रिक्रूटिंग इंडस्ट्री थे. इस सत्र के फेज-2 के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी. आइआइटी पटना अपनी स्थापना के बाद से प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के मामले में लगातार नयी ऊंचाइयों को छू रहा है.

इन कंपनियों ने स्टूडेंट्स को दिया जॉब

दिसंबर 2022 के अंतिम सप्ताह तक, सॉफ्टवेयर और आइटी, वित्त और बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, इ-कॉमर्स, ऑटोमोबाइल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थ केयर से जुड़ी कुल 95 कंपनियों ने आइआइटी पटना से विभिन्न प्रोफाइल के लिए छात्रों को रिक्रूट किया. इस साल प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाले कुछ शीर्ष रिक्रूटर्स में गूगल, एटलेसीयन, डीइ शा, अडोबी, अरिस्टा नेटवर्क, सप्रींकलर, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, अमेजन, ऑरेकल, रकुटेन मोबाइल, इंटू इन्टूइट आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें