21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास में कार और बाइक में भीषण टक्कर, जानवर को बचाने के दौरान हुआ हादसा

रोहतास में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच बाइक सवार घायल हो गये हैं. पहली घटना तार बंगल क्षेत्र के आईटीआई मोड़ पर घटी है. वहां बाइक सवार तीन युवक एक जानवर को बचाने के क्रम में तेज गति से जा रही ब्रेजा कार से टकरा गये. टक्कर में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

रोहतास. रोहतास में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच बाइक सवार घायल हो गये हैं. पहली घटना तार बंगल क्षेत्र के आईटीआई मोड़ पर घटी है. वहां बाइक सवार तीन युवक एक जानवर को बचाने के क्रम में तेज गति से जा रही ब्रेजा कार से टकरा गये. टक्कर में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायल तीनों युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. घटना डेहरी थाना क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों अपने हीरो होंडा बाइक से जा रहे थे. इस बीच सड़क पर सामने जंगली पशु आ गया. जिसे बचाने के क्रम में उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे ब्रेजा कार में जा टकरायी. वही स्थानीय लोगों ने जंगली पशु को भी पकड़ लिया है.

बाइक के परखच्चे उड़ गये

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह डेहरी थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास एक कार और बाइक में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये, ओर ब्रेजा कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि कार का एयर बैग खुलने से कार चालक बाल-बाल बच गया. घायल बाइक सवारों में डेहरी सिंचाई कॉलोनी के मंटू मिस्त्री का बेटा 18 वर्षीय बादल कुमार, विजय कुमार का पुत्र 18 वर्षीय विशाल और अरूण कुमार का पुत्र 19 वर्षीय प्रिंस कुमार शामिल है. सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं.

पिकअप वैन से टकराई बाइक

दूसरी घटना नगर थाना के चुना भट्ठा मोड़ की है. वहां एक बाइक-पीकअप वैन से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता हैं कि इदगाह मुहल्ले के निवासी दो भाई नईमुद्दीन और अमीनुद्दीन स्टेशन की तरफ से अपने किसी रिस्तेदार को स्टेशन पर छोड़कर बाइक से आ रहे थे. इसी क्रम में चुना भट्टा के पास उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन से टकरा गयी. जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोनों की हादसों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें