15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE 2023 प्रैक्टिकल एग्जाम डेट शीट जारी, लिखित परीक्षाएं कब से? लेटेस्ट अपडेट जानें

CBSE 2023 Practical Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. यहां पूरा शेड्यूल देखें.

CBSE 2022-2023 Practical Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. सीबीएसई की नवीनतम आधिकारिक सूचना के अनुसार, कक्षा 10 और 12 के लिए व्यावहारिक परीक्षा 02 जनवरी, 2023 से शुरू होगी. उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएसई बोर्ड 2023 परीक्षा तिथियां जारी करेगा.

ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं प्रैक्टिकल एग्जाम डेट

27 दिसंबर, 2023 को जारी सीबीएसई की आधिकारिक सूचना के अनुसार, कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होगी. सीबीएसई बोर्ड 2023 कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा 02 जनवरी से 2023 से 14 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी. छात्र सीबीएसई बोर्ड 2023 प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियां आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं.

स्कूलों को बोर्ड ने दिया ये निर्देश

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि वे बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या के अनुसार एक योजना बनाएं और उन्हें समय पर सूचित करें ताकि वे परीक्षा देने से न चूकें. बोर्ड की आधिकारिक सूचना के अनुसार, यदि कोई छात्र व्यावहारिक परीक्षा में शामिल होने में विफल रहता है, तो विशेष परीक्षा को निश्चित तिथियों के भीतर फिर से निर्धारित किया जाना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ें.

प्रैक्टिकल एग्जाम शेड्यूल यहां से डायरेक्ट डाउनलोड करें

CBSE 10th 12th Practical Schedule यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

CBSE 10th 12th Practical शेड्यूल यहां देखें

  • सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होम पेज पर Main Website के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब Preparation for Practical Examination/Internal Assessments/Project for Class X/XII, 2022-23 के लिंक पर जाएं.

  • अब शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा.

  • इसे चेक करने के बाद प्रिंट ले लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें