22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में वोटिंग के दौरान वोटरों को पैसे बांटने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद एक गिरफ्तार

छपरा में मतदान के दौरान एक प्रत्याशी पर रुपये बांटने का आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी मुसहर टोली गांव के पास एक शख्स को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

पटना. बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज चल रहा है. इस बीच कुछ जगहों से अनियमितता के आरोप सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक आरोप छपरा से सामने आ रहा है. छपरा में मतदान के दौरान एक प्रत्याशी पर रुपये बांटने का आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी मुसहर टोली गांव के पास एक शख्स को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

मतदाताओं को पैसे दे रहा था उम्मीदवार

बिहार के 23 जिलों की 136 नगर निकायों के लिए निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. इसमें 61 लाख 94 हजार 826 मतदाता 11 हजार 127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. वहीं वोटिंग को लेकर तमाम जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बावजूद एक उम्मीदवार के मतदाताओं को पैसै देने की घटना हैरान करने वाली है. हालांकि मुख्य पार्षद प्रत्याशी नलीन कुमार उर्फ जेपी की सूचना पर पुलिस ने दोषी उम्मीदवार को गिरफ्तार कर लिया है.

लगातार बढ़ रही है ऐसी घटनाएं

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में मशरक प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख ललन महतो मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहा था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वैसे प्रभात खबर वायरल वीडियो और उसके साथ किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद अगर नये तथ्य सामने आते हैं तो उस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें