Bihar Politics: राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े पूर्व के एक मामले की फाइल को सीबीआइ ने फिर खोल दिया तो इसपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम नीतीश कुमार इस कार्रवाई के पीछे की वजह क्या मानते हैं, मीडिया के समक्ष बता गए. बता दें कि सीबीआई ने भ्रष्टाचार के इस मामले को 2018 में दर्ज किया था.
बांद्रा और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार मामले में डीएलएफ से रिश्वत लेने का आरोप लगा और 2018 में इसकी जांच के दौरान सीबीआइ ने लालू यादव पर केस दर्ज किया. इस मामले में लालू यादव के अलावे तेजस्वी यादव व उनकी बहनें चंदा व रागिनी यादव का भी नाम है. सीबीआई ने इस केस की फाइल को रिओपेन किया है. तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला तो अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसके पीछे की वजह राजद और जदयू के साथ होने को बताया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार के मामले से जुड़े केस के रिओपेन होने की वजह बिहार में हुए सियासी फेरबदल को मानते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो एकसाथ आ गये हैं इसलिए इस फाइल को फिर से खोल दिया गया. बताया कि चूकि राजद के साथ वो आ गये हैं इसलिए अब इस केस को खोला गया है.
Also Read: पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में नीतीश कुमार की जगह तेजस्वी यादव क्यों हो रहे शामिल? सीएम ने बताई वजह
बता दें कि 2018 में इस मामले में केस दर्ज हुए और इसे 2021 में बंद कर दिया गया था. सीबीआइ ने अब जब इस केस को रिओपेन किया तो लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है. वहीं तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर सीबीआई पर हमला किया और कहा कि पहले हुई जांच में कुछ नहीं मिला था. अब फिर केस खोला गया तो कर लें. हमने तो पहले ही कहा है कि सीबीआई हमारे घर में ही दफ्तर खोल ले.
Posted By: Thakur Shaktilochan