26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hemant Soren Govt @ 3 Years: चार जिलों में बने 5 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रांची में 100 बेड का हॉस्टल

Hemant Soren Govt @ 3 Years: झारखंड सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से 5 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवनों का निर्माण कराया गया, जबकि एक 100 बेड के हॉस्टल का निर्माण करवाया गया.

Hemant Soren Govt @ 3 Years: झारखंड (Jharkhand News) की हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) सरकार 29 दिसंबर 2022 को अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे करने जा रही है. इस दौरान महागठबंधन की सरकार ने कई योजनाओं पर काम किया है. इस सरकार ने पिछले दिनों 5 जिलों में 6 योजनाओं का उद्घाटन किया. कुल 29.4 करोड़ रुपये की ये 6 योजनाएं राजधानी रांची, दुमका, गिरिडीह, देवघर और गोड्डा में स्थित हैं.

5 पॉलिटेक्निक का कराया गया निर्माण

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से 5 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवनों का निर्माण कराया गया, जबकि एक 100 बेड के हॉस्टल का निर्माण करवाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 नवंबर 2022 को झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में इन 6 योजनाओं का उद्घाटन किया था.

शिकारीपाड़ा में 5.73 करोड़ से बना आईटीआई

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने दुमका जिला के शिकारीपाड़ा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का निर्माण कराया गया. इसकी प्राक्कलित राशि 5.73 करोड़ रुपये थी. इसी तरह गिरिडीह जिला के अकदोनीकला में भी पॉलिटेक्निक के भवन का निर्माण संपन्न हुआ. इसकी प्राक्कलित राशि भी सरकार ने 5.73 करोड़ रुपये बतायी.

Also Read: Hemant Soren Govt @ 3 Years: 29 दिसंबर को 50 मॉडल स्कूलों की सौगात देंगे झारखंड के CM हेमंत सोरेन
देवघर और गोड्डा में भी बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

देवघर जिला के मधुपुर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन निर्माण पर सरकार ने 4.99 करोड़ रुपये खर्च किये. इसी तरह गोड्डा जिला के बसंतराय और महगामा स्थित अलग-अलग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन निर्माण की प्राक्कलित राशि 4.99 करोड़ रुपये थी. सरकार ने बताया कि राजधानी रांची में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों के लिए 100 बेड वाले हॉस्टल का निर्माण कराया गया. इसकी प्राक्कलित राशि 2.97 करोड़ रुपये रही.

5 जिले, 6 योजनाएं

  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शिकारीपाड़ा (दुमका) का भवन निर्माण

  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकदोनीकला (गिरिडीह) का भवन निर्माण

  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मधुपुर (देवघर) का भवन निर्माण

  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बसंतराय (गोड्डा) का भवन निर्माण

  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महगामा (गोड्डा) का भवन निर्माण

  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रांची (रांची) के 100 बेड वाले हॉस्टल का भवन निर्माण

Also Read: Hemant Soren Govt 3 Years: CM हेमंत सोरेन के मजबूत इरादे, 1932 का खतियान विधेयक विधानसभा से कराया पारित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें