झामुमो ने भाजपा और आजसू को रामगढ़ उपचुनाव में पूर्व सीएम रघुवर दास को प्रत्याशी बनाने की चुनौती दी है. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा-आजसू गठबंधन को रामगढ़ उपचुनाव में पूर्व सीएम रघुवर दास को प्रत्याशी बनाकर चुनावी नतीजे से जनता का मिजाज भांपना चाहिए. रामगढ़ की जनता इस बार भाजपा-आजसू को 56,000 वोटों का लोकतांत्रिक तमाचा देगी. हरमू स्थित पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि वर्ष 2023 का साल न केवल कोरोना का, बल्कि राजनीति साजिश का काल हो सकता है. लेकिन, हेमंत सरकार हर संकट का सामना करने को तैयार है.
हेमंत सरकार के तीन साल बड़ी उपलब्धि : श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सरकार के तीन साल बड़ी उपलब्धि है. 29 दिसंबर को सरकार के तीन साल यानी 1100 दिन पूरे होंगे. इन 1100 दिनों में हेमंत सरकार केवल 500 दिन ही काम कर सकी है. बाकी 600 दिन कोरोना संकट और चार उपचुनाव की वजह से लगे आचार संहिता में ही बीत गये. काम के 500 दिनों में हेमंत सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल कीं. इसमें 1932 का खतियान आधारित विधेयक,
आरक्षण का दायरा बढ़ाने, ओल्ड पेंशन स्कीम, पारा शिक्षक, सेविका-सहायिका का मामला, रिकॉर्ड समय में 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा जैसे कामों को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि केवल 500 दिनों में ही झामुमो ने अपने निश्चय पत्र का 60 प्रतिशत पूरा कर लिया है. सरकार अगर अपना कार्यकाल पूरा करती है, तो बाकी बचे 40 प्रतिशत चुनावी वादे भी जरूर पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि चुनावी वादा पूरा करने के बाद सरकार एक जनवरी 2024 से नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनलाव के लिए जनता का आशीर्वाद लेने निकलेगी.
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि 2020 से ही भाजपा हेमंत सरकार गिराने की साजिश रच रही थी. लेकिन, उनको हर बार निराशा ही हाथ लगी. भाजपा और आजसू ने स्थानीय निकायों में हेमंत सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण नहीं देने का आरोप लगाया.