22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPGIS-2023: यूपी में निवेश के लिए 7 बड़े शहरों में होंगे रोड शो, 5 जनवरी को मुंबई पहुंचेंगे सीएम योगी

UP Global Investor Summit 2023: उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए राज्य मंत्रियों का एक समूह घरेलू निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 5 जनवरी से देश के सात प्रमुख शहरों में रोड शो करेगा. इस क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी 5 जनवरी को मुंबई पहुंचेंगे.

UP Global Investor Summit 2023: उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए दुनियाभर के उद्यमियों को आमंत्रित करने के बाद अब योगी सरकार के मंत्री देश में रोड शो करेंगे. राज्य मंत्रियों का एक समूह घरेलू निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 5 जनवरी से देश के सात प्रमुख शहरों में रोड शो करेगा, और निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

मुंबई में महत्वपूर्ण औद्योगिक संगठनों से मिलेंगे सीएम योगी

देश में रोड शो को लेकर एक आधिकारिक ने बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यक्तिगत रूप से मुंबई में महत्वपूर्ण औद्योगिक संगठनों से मिलेंगे और उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे, अन्य छह शहरों के लिए अलग-अलग टीमें तैयार की गई हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर, घरेलू रोड शो के लिए एक नई टीम बनाई गई है, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों के अलावा स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) और राज्य मंत्री शामिल हैं. वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम इन दौरों पर मंत्रियों की सहायता के लिए जाएगी.

5 जनवरी को मुंबई रोड शो में शामिल होंगे सीएम योगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ 5 जनवरी 2023 को मुंबई रोड शो में हिस्सा लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री, ‘टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा, गोदरेज, आदित्य बिड़ला समूह, बॉम्बे डाइंग, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू समूह और एशियन पेंट्स समूह के प्रतिनिधियों के साथ, बैंकिंग और फिल्म उद्योग के लोगों से मिलेंगे. जबकि अन्य यात्राओं में बड़े औद्योगिक समूहों, अडानी समूह, हिताची, हीरानंदानी समूह, नेस्ले, कोका-कोला, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, गोयनका समूह, ओसवाल इंडस्ट्रीज आदि जैसी कंपनियों के साथ बातचीत की जा सकती है.

9 जनवरी को चेन्नई में निवेशकों से मिलेंगे मंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 जनवरी को रोड शो के लिए मुंबई की टीम में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी और स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री असीम अरुण और नितिन अग्रवाल 9 जनवरी को चेन्नई में निवेशकों से मिलने जाएंगे. औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा और स्वतंत्र प्रभार मंत्री संदीप सिंह 13 जनवरी को दिल्ली में उद्यमियों से मिलेंगे और निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य 16 जनवरी को कोलकाता में रोड शो करेंगे

इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी, स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल 16 जनवरी को कोलकाता रोड शो में शामिल होंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, तकनीकी शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण सक्सेना 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए भारतीय उद्योगों को आमंत्रित करने के लिए हैदराबाद जा रहे दल में शामिल होंगे.

Also Read: Global Investors Summit 2023: UP को 7 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, उद्यमियों में दिखा उत्साह
20 जनवरी को अहमदाबाद में होगा रोड शो

वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र प्रभार मंत्री जयेंद्र प्रताप और राज्य मंत्री जसवंत सैनी 20 जनवरी को अहमदाबाद, (गुजरात) जाएंगे. 23 जनवरी को निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए बेंगलुरु जाने वाली टीम में औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें