30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: टेक्नोलॉजी में बिहार से आगे निकली यूपी पुलिस? SI का हुनर देख हैरान रह गए डीआईजी, देखें VIDEO

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़ा एक वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है. जिसमें यूपी पुलिस के एक एसआई का कारनामे को देख खुद डीआईजी भी दंग रह गए. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोली कैसे डालते हैं बता दो. जिसके बाद एसआई ने गोली को नली में डालता है.

UP News: अभी कुछ महीने पहले बिहार पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वायरल वीडियो में बिहार पुलिस के जवान बंदूक से फायर करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन फायर नहीं हो पाया. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हुआ. एक ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़ा वायरल हो रहा है. जिसमें यूपी पुलिस के एक एसआई का कारनामे को देख खुद डीआईजी भी दंग रह गए. जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

क्या है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक पुलिस अधिकारी एसआई को बंदूक चलाने से संबंधित बात कर रहे हैं. इस बीच पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोली कैसे डालते हैं बता दो. जिसके बाद एसआई ने गोली को नली में डालता है. यह देख अधिकारी कहते हैं कि बंदूक चलाओं लेकिन जब SI बंदूक चलाता है तो बंदूक चलती ही नहीं है. यह वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस में भर्ती के समय दी जाने वाली ट्रेनिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

किस जगह का है मामला

मिली जानकारी के अनुसार वीडियो यूपी के संत कबीर नगर का बताया जा रहा है. बीते मंगलवार को बस्ती मंडल के डीआईजी आरके भारद्वाज थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस बीच वह खलीलाबाद थाने पहुंचे.

Also Read: Gorakhpur News: कोरोना की आहट पर गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 55 अस्पतालों में 2832 बेड तैयार

जहां उन्होंने डीआईजी ने थाने के अंदर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के बंदूक चलाने का हुनर ​​भी देखा. जहां उन्होंने एक एसआई से बंदूक चलाने को कहा. लेकिन एसआई को पता ही नहीं था कि बंदूक में कहां गोली डाली जाती है. मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मी यह नजारा देख हैरान रह गए. फिलहाल यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें