जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें भारतीय जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई. आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया था. फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गयी है.
दो से तीन आतंकी को जवानों ने घेरा
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को तवी पुल के पास उस समय रोका गया जब वे एक ट्रक से कश्मीर जा रहे थे. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया मुठभेड़ खत्म हो गई है. वहां 2-3 आतंकी थे. और भी हो सकते थे, वे भारी हथियारों से लैस थे. उन्हें बेअसर कर दिया गया है. एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, हमने एक ट्रक की असामान्य गति देखी और उसका पीछा किया. ट्रक को जम्मू के सिदरा में रोका गया, जहां से चालक भागने में सफल रहा. ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, उसके बाद जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें सभी तीन आतंकवादी मारे गये.
उधमपुर में संभावित आतंकी हमले को टाला गया
पुलिस ने पिछले दिनों 15 किलाग्राम के एक आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. जिससे बड़ा आतंकी घटना टल गयी. पुलिस ने बताया, बसंतगढ़ इलाके में सिलेंडर आकार के आईईडी के साथ ही 300-400 ग्राम आरडीएक्स, सात कारतूस और पांच डेटोनेटर बरामद कर आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया.
Also Read: NIA Raid In Jammu Kashmir: टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA सख्त! जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी जारी
J&K | The encounter is over. 2-3 terrorists were there. There could be more, they were heavily armed. They've been neutralised: ADGP Mukesh Singh pic.twitter.com/VUHOuMRwD8
— ANI (@ANI) December 28, 2022
कुपवाड़ा में हथियार व गोला बारूद के साथ संदिग्ध गिरफ्तार
यही नहीं पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके से एक संदिग्ध हथियार और मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद आजम दानियाल के तौर पर हुई है. वह नियंत्रण रेखा के करीब करनाह के धानी का रहने वाला है. आरोपी की निशानदेही पर उसके घर के लॉन से एक पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन और पिस्तौल की 43 गोलियां बरामद हुई हैं.
Also Read: Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में इस साल 180 आतंकी ढेर, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी जानकारी