19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के स्कूलों में दिया जाएगा योग का प्रशिक्षण, जानें क्या है इसका उद्देश्य

योग प्रशिक्षण का सत्र चार पालियों में आयोजित होगा, जिसका पहला सत्र सात से 11 जनवरी 2023 तक चलेगा. वहीं, दूसरी पाली 15 से 19 जनवरी तक, तीसरी पाली 21 से 25 जनवरी और चौथी पाली 28 से एक फरवरी तक चलेगी.

स्कूली बच्चों को योग के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से राज्य के स्कूलों में योग प्रशिक्षण अभियान चलाया जायेगा. इसमें राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कुल 15,215 स्कूलों में छठी 12वीं तक के विद्यार्थियों को जोड़ने की योजना बनायी गयी है. स्कूलों के बच्चे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के योग एम्बेसडर से एक दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. आयुष निदेशालय के प्रस्ताव पर स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. योजना के तहत सबसे ज्यादा 1,366 स्कूल पलामू के और उसके बाद 1,280 स्कूल गिरिडीह के शामिल किये गये हैं.

प्रशिक्षण के बाद बच्चों को मिलेगा प्रमाण पत्र :

जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जन को जारी आदेश में बताया गया है कि योग प्रशिक्षण का सत्र चार पालियों में आयोजित होगा, जिसका पहला सत्र सात से 11 जनवरी 2023 तक चलेगा. वहीं, दूसरी पाली 15 से 19 जनवरी तक, तीसरी पाली 21 से 25 जनवरी और चौथी पाली 28 से एक फरवरी तक चलेगी. आदेश में कहा गया है कि इससे दो योग शिक्षकों को जोड़ा जायेगा. योग प्रशिक्षण में 1,217 बैच संचालित किये जायेंगे. इस अभियान में 1,18,65,750 रुपये खर्च होंगे. बच्चों को प्रशिक्षण के बाद आयुष विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.

छुट्टी खत्म होने पर शुरू होगा अभियान :

योग से जोड़ने का यह अभियान जनवरी में स्कूल की छुट्टी के बाद शुरू किया जायेगा. विभिन्न जिलों के उपायुक्तों को सफल आयोजन के लिए स्कूलों से समन्वय बनाने के लिए कहा गया है. वहीं, इसके लिए जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गयी है.

योग से बच्चों को जोड़ने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है. नये वर्ष में स्कूलों में यह आयोजन होगा. जिलों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गया है.

डॉ अरुण कुमार सिंह,

स्वास्थ्य सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें