26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना नगर निगम चुनाव का 120 बूथों से होगा सीधा प्रसारण, 12 ड्रोन से होगी मतदान की निगरानी

पटना नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद पदों के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान को लेकर 120 मतदान केंद्रों पर वोटिंग का सीधा प्रसारण किया जायेगा. साथ ही मतदान पर एक दर्जन ड्रोन से निगरानी होगी

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में पटना नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद पदों के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान को लेकर 120 मतदान केंद्रों पर वोटिंग का सीधा प्रसारण किया जायेगा. साथ ही मतदान पर एक दर्जन ड्रोन से निगरानी होगी. सुबह सात बजे से 629 भवनों में 1891 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू होगी. शहर में 10 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान से संबंधित किसी तरह की समस्या के निराकरण के लिए सात कंट्रोल रूम काम करेंगे. मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी की परिधि में किसी अभ्यर्थी या उनके एजेंट द्वारा कोई निर्वाचन केंद्र नहीं बनाया जायेगा.

पहली बार फेस रिकोग्नाइज सिस्टम का प्रयोग

चुनाव में पहली बार फेस रिकोग्नाइज सिस्टम (एफआरएस) का प्रयोग हो रहा है. दोबारा जाने पर उनके चेहरे की पहचान हो जायेगी. ऐसे वोटरों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

तीन रंगों के बनेंगे वोटिंग कंपार्टमेंट

वोटिंग के लिए तीन रंगों के वोटिंग कंपार्टमेंट रहेंगे. इनमें पार्षद पद के लिए उजला, डिप्टी मेयर पद के लिए स्काइ ब्लू व मेयर पद के लिए पीले रंग के बीयू में वोटर मतदान करेंगे. हर मतदान केंद्र पर चार बीयू व तीन सीयू का उपयोग होगा.

वार्ड संख्या 28 में पार्षद पद के लिए मतदान नहीं

वार्ड संख्या 28 में पार्षद पद के लिए मतदान नहीं होगा. इस वार्ड में केवल मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए वोट पड़ेंगे. इसके लिए वार्ड संख्या 28 के मतदान केंद्रों पर तीन बीयू व दो सीयू का उपयोग होगा. यहां पार्षद पद का चुनाव निर्विरोध हो गया है.

ये 10 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये

  • वार्ड चार में मध्य विद्यालय वेटनरी कॉलेज कैंपस में तीन उत्तरी भाग, मध्य भाग व दक्षिणी भाग.

  • वार्ड संख्या आठ में केबी सहाय उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर.

  • वार्ड संख्या नौ में मध्य विद्यालय राजभवन में तीन उत्तरी भाग, दक्षिणी भाग व कमरा संख्या तीन.

  • वार्ड संख्या नौ में नूतन राजधानी अंचल कार्यालय में दो पूर्वी कमरे व पश्चिमी कमरा.

  • वार्ड संख्या 27 में संत जेवियर्स हाइस्कूल गांधी मैदान.

सात कंट्रोल रूम बनाये गये

  • जिला समाहरणालय हिंदी भवन- दूरभाष संख्या 0612- 2210015

  • वार्ड संख्या- 1 से 12 तक- 0612- 2210016

  • वार्ड संख्या- 13 से 22 सी तक- 0612- 2210017

  • वार्ड संख्या- 23 से 35 तक- 0612-2210018

  • वार्ड संख्या- 36 से 47 तक- 0612- 2210030

  • वार्ड संख्या- 48 से 59 तक-0612-2210040

  • वार्ड संख्या- 60 से 72- 0612-2210080

फोटोयुक्त वोट पहचान पत्र नहीं है तो ये 16 दस्तावेज होंगे मान्य

  • आधार कार्ड

  • पासपोर्ट

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड)

  • राज्य, केंद्र सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचानपत्र

  • बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक

  • फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचानपत्र

  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग का फोटोयुक्त प्रमाणपत्र

  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाणपत्र

  • फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस

  • एमएनआरइजीए (मनरेगा) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अधीन फोटोयुक्त जॉबकार्ड

  • फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज, जैसे-पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि

  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश /भूतपूर्व सैनिक की विधवा/आश्रित प्रमाणपत्र /वृद्धावस्था पेंशन आदेश/विधवा पेंशन आदेश

  • फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड

  • केवल मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा विद्यार्थी पहचान पत्र

  • सांसदों/विधायकों/पार्षदों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र

चुनाव संपन्न कराने के लिए पदाधिकारी तैनात

  • सेक्टर मजिस्ट्रेट- 123

  • जोनल मजिस्ट्रेट- 15

  • सुपर जोनल मजिस्ट्रेट-06

  • थाना-स्तरीय क्यूआरटी- 29

  • अनुमंडल स्तरीय क्यूआरटी- 07

  • जिला स्तरीय क्यूआरटी- 03

  • पीसीसीपी- 628

  • चेकपोस्ट प्वाइंट/नाका- 33

प्रभात खबर की अपील 

नगर निगम चुनाव में बुधवार को वोटिंग होने वाली है. प्रभात खबर आप सभी पाठकों से अपील करता है कि हमें अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए निगम चुनाव में आवश्यक रूप से वोट करना है. पिछली बार जून, 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में वोटर काफी फीसड्डी रहे थे. सिर्फ 46 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इनमें पुरुष वोटर 24% और महिला वोटर 22% थी, जबकि वर्ष 2012 में हुए निगम चुनाव के दौरान 46.5% वोट पड़े थे. ऐसे में प्रभात खबर सभी वोटरों से वोट करने की अपील करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें