2023 Mahindra XUV300 Facelift: महिंद्रा की XUV 300 ग्रहकों के बीच काफी पसंद की जाती है. इस कार में आपको पावरफुल इंजन और जबरदस्त फीचर्स तो मिल ही जाते हैं, इसके साथ ही आपको 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी देखने को मिल जाती है. हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिससे पता चला है कि Mahindra इस समय अपनी XUV300 Facelift को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस कार में अब आपको पहले से ज्यादा बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है. फिलहाल इस कार की टेस्टिंग चल रही है और कंपनी इसे Auto Expo 2023 के दौरान दुनिया के सामने पेश कर सकती है. अगर आप Mahindra XUV300 Facelift में दिलचस्पी रखते हैं तो इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लें.
फिलहाल, Mahindra XUV 300 में आपको 1.2L mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है. यह एक पावरफुल इंजन है 130Ps की पावर और 230nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. लेकिन, आने वाली इस फेसलिफ्ट मॉडल में अब कंपनी ग्राहकों को एक नया टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दे सकती है. केवल यही नहीं रिपोर्ट्स की अगर माने तो 2023 XUV 300 Facelift में अब आपको एक 1.5L डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिल जाएगा. यह इंजन 117Ps की पावर और 300nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा. इस कार में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिसिन का भी ऑप्शन मिल जाएगा.
2023 Mahindra XUV 300 Facelift के डिजाइन की बात करें तो अब इस कार में आपको पहले की तुलना में आकर्षक और बड़ा फ्रंट ग्रिल, नये डिजाइन का हेडलैंप और टेललैंप, नया Mahindra का लोगो और एक बड़ा बड़ा क्रोम स्लेट देखने को मिल सकता है. इस कार के डिजाइन में और भी कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिल जाएंगे जिसकी वजह से यह अपने ऑनगोइंग मॉडल से काफी अलग भी लगेगी दिखने में.
Also Read: Tata Blackbird जल्द होगी लॉन्च, Hyundai Creta और Maruti Brezza से लेगी टक्कर, पाएं कीमत की जानकारी
2023 Mahindra XUV300 Facelift के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इस कार में अब आपको एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ड्राइविंग असिस्टेंस और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
2023 Mahindra XUV300 Facelift की कीमत कितनी रखी जाएगी इससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी फिलहाल कंपनी की तरफ से नहीं दी गयी है. उम्मीद है कि Auto Expo 2023 के दौरान ही कंपनी इस कार की कीमत से भी पर्दा उठाएगी. बता दें लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Tata की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की श्रेणी में आने वाली Nexon से होने वाली है.