देश का सबसे बड़ा कला एवं संस्कृति महोत्सव दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन इंडिया गेट पर किया जा रहा है. कोरोना महामारी के दो साल बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रमक में भारतीय संस्कृति और उससे जुड़े विरासत से पहचान करवाई जाती है.
दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन 27, 28 और 29 दिसंबर को कर्तव्य पथ पर किया जा रहा है. इस दौरान देशभर के 200 से ज्यादा कलाकार नृत्य प्रत्सुत करेंगे. आपको यह भी बताते चले कि 28 और 29 दिसंबर को यह कार्यक्रम बेहद ही खास होने वाला है, जिसमें वॉरियर विमेन ऑफ इंडिया की प्रस्तुति होगी.
दिल्ली में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन आजादी के 75वीं वर्षगांठ यानी अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है. इसमें 800 से ज्यादा देशी और विदेशी कलाकार भाग ले रहे हैं. आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम इस साल इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत को इस साल जी-20 की अध्यक्षता मिली है. कार्यक्रम के दौरान इसके भी झलक देखने मिलेगी.
कोरोना महामारी के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन 2 साल बाद किया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि विश्व कोरोना के बाद अंधेरे से उजाले में लौटा है. इसलिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव नई रौशनी और नई उर्जा के साथ आयोजित की जा रही है.
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय कला के आयोजकों ने दिल्ली सहित पूरे देश से इस कार्यक्रम में जुड़ने का आह्वान किया है. इस कार्यक्रम में भारत की संस्कृति और विरासत की प्रस्तुति कलाकार पेश करेंगे.